Best Necessary Car Accessories for Used Cars in India

necessary car accessories

       

Necessary car accessories for used car in India in Hindi

आजकल नई कारों में कई शानदार एडवांस फीचर देखने को मिलते है। लेकिन मिडिल क्लास के लोग जिनका बजट कम होता है वो अपनी जरूरत और बजट के अनुसार अच्छी कंडीशन में पुरानी सेकंड हैंड कार भी लेना पसंद करते है। आज हम भारत मे पुरानी कार के लिए जरूरी एसेसरीज के बारे में जानेंगे जो आप की पुरानी कार के लिए बहुत उपयोगी होने के साथ नई गाड़ियों की तरह फील देंगे। इन एडवांस फीचर आप की के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी साबित होंगे।

यहाँ पर हम कुछ ऐसे एसेसरीज के बारे में बता रहे है जो आप की कार के लिए बेहद उपयोगी है। आप इन एसेसरीज को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन आदि से आसानी से खरीद सकते है। इनकी कीमत 700 से लेकर 6000 रुपये तक है। तो आइए जानते है टॉप नेसेसरी कार एसेसरीज फ़ॉर यूज्ड कार इन इंडिया (Necessary car accessories for used car in India) के बारे में –

What can I modify on my car in India?

रिवर्स पार्किंग कैमरा – reverse car parking camera

आजकल लगभग सभी नई कारों में रिवर्स पार्किंग कैमरा का एडवांस फीचर देखने को मिलता है। लेकिन पुरानी कारों में यह फीचर नही होता जिससे कार को बैक करके पार्क करने में काफी परेशान होती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि आप अपनी पुरानी कार में भी रिवर्स पार्किंग कैमरा लगा सकते हैं। रिवर्स पार्किंग कैमरा लगा होने से कार में बैठकर गाड़ी को पार्क करने में सुविधा होती है। इसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम – tire pressure monitoring system

 कई बार जब हम लंबे सफर पर निकलते हैं तो सफर के दौरान कार के टायर का प्रेशर मॉनिटर करना जरूरी होता है। टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम ग्रीन, रेड, येलो सिग्नल के माध्यम से हवा का स्तर बताता है। यह किसी भी कार के लिए एक उपयोगी एसेसरीज है। इसकी जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक करे।

टायर इन्फ्लेटर पंप- Tire inflator pump

टायर इन्फ्लेटर पंप कार के लिए एक बेहद जरूरी एसेसरीज है। लॉन्ग ड्राइव पर जाना हो या किसी लंबे सफर पर जाना हो कई बार ऐसा होता है कि कार का पहिया धोखा दे जाता है। ऐसे में टायर इन्फ्लेटर पंप की मददगार होता है। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से 1000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।

स्मार्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम- Smart infotainment system for car

आजकल यह फीचर काफी लोक प्रिय हो रहा है। यह आपको पुरानी कर में भी नये जैसा फील करने के लिए बेहतरीन एसेसरीज है। आजकल स्मार्ट इनफॉर्मेंट सिस्टम एंड्रॉयड और ओएस सपोर्ट के साथ आता है जिसमें आप गूगल मैप, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी आदि की सुविधा पाते हैं। मार्केट में यह 9 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं।

KNOW MORE…

हेड अप डिस्प्ले – Head up display

हेड अप डिस्प्ले एक बेहतरीन सेफ्टी फीचर वाला एसेसरीज (Necessary car accessories for used car in India) है। यह ड्राइवर को इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की पूरी जानकारी छोटे से डिस्प्ले पर दिखता रहता है। इससे ड्राइवर का ध्यान नहीं भटकता। यह बहुत ही छोटा लेकिन बहुत ही काम की एसेसरीज है जो आपकी कार में जरूर होना चाहिए। आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन से भी खरीद सकते हैं।

इंटीरियर वैक्यूम क्लीनर – interior vacuum cleaner

किसी भी कार के इंटीरियर को साफ सुथरा बनाने में इंटीरियर वैक्यूम क्लियर क्लीनर बहुत ही काम का होता है। कई बार कार के कोनों की सफाई करने में काफी मुश्किल होती है। लेकिन इंटीरियर वैक्यूम क्लीनर की मदद से कोने-कोने की सफाई आसानी से की जा सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन पर आप इसे 500 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं।

Detail …

दोस्तो हम उम्मीद करते है आप को Necessary car accessories for used car in India पसंद आया होगा। आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनको भी जरूरी कार एसेसरीज के बारे में बता सकते है।

Second hand car खरीदनेसे पहले जाँच ले 15 points ध्यान रखे।