Car warning lights कार में चिंता का संकेत – वॉर्निंग लाइट्स को समझें और समस्याओं का सामना करें

Car यातायात के दौरान हमारे लिए आसानी से पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम है। लेकिन कभी-कभी जब हम अपनी कार चला रहे होते हैं, तो हम विभिन्न प्रकार की warning lights का सामना कर सकते हैं। ये lights हमें कार के विभिन्न अंशों की स्थिति के बारे में सूचित करती हैं। हमे अलर्ट करती है, की आपके वाहन मे कुछ तो गडबडी है। इस लेख में, हम विभिन्न प्रकार की वॉर्निंग लाइट्स (warning lights) के बारे में चर्चा करेंगे और इन्हें समझने के लिए कार के समस्याओं का सामना करने के उपाय प्रस्तुत करेंगे।

Engine warning lights – इंजन वॉर्निंग लाइट:

यह लाल रंग की लाइट आपको इंजन से संबंधित समस्याओं के बारे में सूचित करती है। इंजन वॉर्निंग लाइट (warning light )ज्यादातर इंजन में कुछ खराबी के कारण जाग्रत होती है, जैसे कि ऑयल (oil level)लेवल कम होना, एयर फ़िल्टर दिखाई देना आदि। इस वक्त आपको अपनी कार को रुका देना और मैकेनिक की सलाह लेनी चाहिए।

Battery warning light – बैटरी वॉर्निंग लाइट:

यह नीले रंग की लाइट आपको बैटरी से संबंधित समस्याओं के बारे में सूचित करती है। बैटरी वॉर्निंग लाइट जल्दी खत्म होने वाली बैटरी, चार्जिंग सिस्टम में खराबी या बैटरी के टर्मिनलों में कमी की वजह से जाग्रत हो सकती है। इस समस्या को समझते हुए आपको अपनी कार की बैटरी को जाँचवाने और सही समय पर ठीक करवाने की आवश्यकता होती है।

Brake warning light- ब्रेक वॉर्निंग लाइट:

यह लाल रंग की लाइट आपको ब्रेक सिस्टम से संबंधित समस्याओं के बारे में सूचित करती है। ब्रेक वॉर्निंग लाइट जब भी जाग्रत होती है, तो आपको आपकी कार को रुका देना और ब्रेक सिस्टम की जांच करवाने की जरूरत होती है।

Tyre pressure warning light- टायर प्रेशर वॉर्निंग लाइट:

यह पीले रंग की लाइट आपको टायर प्रेशर से संबंधित समस्याओं के बारे में सूचित करती है। अगर टायर की प्रेशर बढ़ जाती है या कम हो जाती है, तो यह वॉर्निंग लाइट जाग्रत हो सकती है। टायर प्रेशर को नियमित अंतराल पर जांचें और सही प्रेशर में रखने के लिए सुनिश्चित करें।

Conclusion

इस लेख में हमने कार में वॉर्निंग लाइट्स (warning lights )के बारे में चर्चा की है और इन्हें समझने के लिए कार के समस्याओं का सामना करने के उपाय बताए हैं। वॉर्निंग लाइट्स को ध्यान से समझकर आप अपनी कार की सुरक्षा और अच्छे प्रदर्शन की सुनिश्चित कर सकते हैं। यदि आप अपनी कार की समस्याओं को न देखते हुए उन्हें सही समय पर ठीक नहीं करते हैं, तो इससे आपकी कार को नुकसान हो सकता है और इससे आपकी सुरक्षा पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए वॉर्निंग लाइट्स को अवगत करें और अपनी कार को बिना किसी देरी के ठीक करवाने का प्रयास करें। Check this point

5 Best Car insurance Policy in India 2023 – भारत मे सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी कौनसी है?

car insurance
car insurance

Car Insurance Online, 21वी सदी में एक कार होना हर परिवार की जरुरत बन चुकी है और हम मिडिल क्लास लोग काफी मेहनत से नयी या purani gadi कार खरीदते है| लेकिन अचानक से हुआ रोड एक्सीडेंट, गाड़ी चोरी हो जाना या फिर कुदरती घटनाओं की वजह से कई बार ग्राहकों को अपनी कार से हाथ धो बैठना पड़ता है, या फिर उसे रिपेयर करवाने का खर्चा करना मुश्किल हो जाता है|

इसलिए अपनी New या Second Hand Car के लिए भी Vehicle Insurance लेना काफी जरुरी है, ताकि अगर किसी कारण से गाड़ी का नुस्कान होता है तो इंश्योरेंस कंपनी से आप Financial Coverage ले पाए| इसलिए यहां हम आपको भारत की टॉप 5 कार बीमा पॉलिसी के बारे में बता रहे है, तो पूरा लेख जरुर पढियेगा|

कार इंश्योरेंस चुनने वक्त ध्यान में रखने वाली बातें – Factors to Consider While Choosing Car Insurance

ईंधन का प्रकार – अगर आपके पास डीजल कार है तो आपके इंश्योरेंस की प्रीमियम पेट्रोल कार से ज्यादा आएगी, क्योंकि डीजल इंजन वाली गाड़ियाँ महँगी होती है और उनकी IDV (Insured Declared Value) भी ज्यादा होती है इसलिए उनका बीमा थोडा महंगा पड़ता है|

कवरेज के प्रकारआप जिस प्रकार की कवरेज चुनेंगे, इंश्योरेंस की प्रीमियम उसी हिसाब से कम ज्यादा होगी, लेकिन हम आपको कुछ पैसे बचाने के लिए जरुरी कवरेज के प्रकारों को त्यागने की सलाह नहीं देंगे|

थर्ड पार्टी इंश्योरेंसइंडियन रोड सेफ्टी एक्ट और इंडियन मोटर व्हीकल्स एक्ट के मुताबिक किसी भी गाड़ी को सड़क पर चलाने के लिए उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना जरुरी है|

मार्केट रिसर्च एक सही इंश्योरेंस प्लान चुनने से पहले आपको मार्केट में मौजूद कुछ Insurance Policies को स्टडी करना चाहिए, फिर निर्णय लेना चाहिए|

5 बेहतरीन कार बीमा पॉलिसी – Top 5 Car Insurance Policies of 2023

भारत में मौजूद 5 लोकप्रिय कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्न मुताबिक़ है|

1. Bajaj Allianz Car Insurance

साल 2001 से आज तक Bajaj Allianz के Car Insurance Plans को देश के लाखों कस्टमर्स ने पसंद किया है| क्योंकि कंपनी अपने कस्टमर्स आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता करती है और इनकी इंश्योरेंस पॉलिसीज Affordable भी होती है| Bajaj Allianz के कुछ ख़ास फीचर्स निम्न मुताबिक़ है|

  • गेराज नेटवर्क से 24×365 सपोर्ट
  • इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू करना आसान  
  • किसी भी एक्स्ट्रा चार्ज बिना कैशलेस क्लेम विकल्प उपलब्ध
  • लॉक एंड की रिप्लेसमेंट कवर

Things They Cover:

  • कुदरती आपदाओं के खिलाफ कवर
  • Personal Accidents के खिलाफ कवर
  • Man-Made Disasters के खिलाफ कवर
  • थर्ड पार्टी लीगल लायबिलिटी

2. ICICI Lombard Car Insurance

भारत में नयी के साथ पुरानी गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के बीच भी ICICI Lombard काफी लोकप्रिय है| क्योंकि इंश्योरेंस पॉलिसीज को ट्रान्सफर करना काफी आसान होता है, जिसके अलावा इनकी निम्न विशेषताएँ है|

  • इंश्योरेंस को रिन्यू करना बेहद आसान
  • 4600 गेराज के बड़े नेटवर्क पर कैशलेस सुविधा उपलब्ध
  • रोडसाइड असिस्टेंस खरीदना आसान
  • No Claim Bonus फीचर से रिन्यू के वक्त करीब 50% तक प्रीमियम में डिस्काउंट

Things They Cover:

  • भूकंप, बाढ़, आग और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ कवर
  • चोरी, एक्सीडेंट, टेररिज्म के खिलाफ कवर
  • इंस्टेंट क्लेम सेटलमेंट

3. Digit Car Insurance

2023 में ग्राहक डिजिट कार इंश्योरेंस लेना काफी पसंद कर रहे है, क्योंकि डिजिट की आसान सेल्फ इंस्पेक्शन और मोटर क्लेम प्रोसीजर्स काफी फायदेमंद है| वहीं इस बीमा कंपनी की कुछ अन्य विशेषताएँ निम्न मुताबिक़ है|

  • कार पिकअप, ड्रॉप और रिपेयर सर्विसीज
  • 96% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
  • पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस उपलब्ध

Things They Cover:

  • नो क्लेम बोनस
  • थर्ड पार्टी कवरेज

4. Acko Car Insurance

इस car insurance online ब्रांड से आप कुछ ही स्टेप्स में अपनी कार की इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हो, वहीं Acko से Insured Car का Insurance Claim करना भी काफी आसान है, इसके अलावा Acko के कुछ फीचर्स निम्न मुताबिक है|

  • 24/7 इमरजेंसी असिस्टेंस
  • जीरो डेप्रिसिएशन विकल्प मौजूद
  • इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू करना आसान

Things They Cover:

  • थर्ड पार्टी कवरेज
  • 50% तक नो क्लेम बोनस

5. Cholamandalam MS Car Insurance

चोलामंडलम कंपनी के पास third-party, standalone own-damage और comprehensive coverage जैसे विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध है| जिसमें से ग्राहक अपनी चुनिन्दा car insurance policy चुन सकता है, इसके अलावा चोलामंडलम इंश्योरेंस की कुछ विशेषताएँ निम्न मुताबिक़ है|

  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट
  • क्लेम अमाउंट की Instant Disbursement 
  • जीरो डेप्रिसिएशन और नो क्लेम बोनस का विकल्प उपलब्ध

Things They Cover:

  • थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी डैमेज
  • Natural और Man Made Disasters के खिलाफ कवरेज
  • चोलामंडलम के 6900 गेराज नेटवर्क पर कैशलेस क्लेम सेटलमेंट उपलब्ध
निष्कर्ष – Conclusion

तो ये थे हमारे हिसाब से 2023 में भारत के 5 सबसे बेहतरीन इंश्योरेंस| आखिर में हम आपको यही सलाह देंगे कि Vehicle Insurance लेने में कभी आलस मत कीजिये और मार्किट रिसर्च करके अपने लिए एक Best Car Insurance Policy चुनिए|

इंश्योरेंस और सेकंड हैंड कार्स से जुड़े अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है, धन्यवाद|

एक स्टेट से दुसरे स्टेट अपनी खरीदी old car कैसे ट्रान्सफर करे? 6 point before vehicle Registration Number from One State to Another State

old car

Process of transfer of ownership of old car/used car.

एक स्टेट से old car दुसरे स्टेट transfer vehicle registration number करनी है, तो आपको जानकारी होनी जरुरी है। olx.in जैसे साईट पर Second hand cars in Delhi सर्च करेंगे तो आपको दिल्ली शहर की गाडी दिखाई देगी। उसी तरह आप किसी भी स्टेट की गाडी देख सकते है।  दिल्ली मे old car काफी सस्ती मिलती है। वहाँ पोलुशन जादा होने के कारण गाडी सिर्फ 10 साल चलने के बाद स्क्रॅप कर दी जाती है।

राजधानी दिल्ली मे सैकेंड हैंड गाडी सस्ती मिलती है। अगर आप दिल्ली जैसे अन्य कोई भी राज्य से गाडी खरीद कर अपनी राज्य मे गाडी ले जाते है, तो उसका दोबारा रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होता है। या फीर कुछ लोगों की एक राज्य से दुसरे राज्य मे नौकरी ट्रान्सफर हो जाती है, तब अपनी अच्छी गाडी दुसरी जगह ले जाना पडता है। तब जरुरत होती है गाडी ट्रान्सफर करवाना।

अगर आपको purani gadi किसी राज्य मे अच्छी कंडीशन मे मिल रही है। जब की इस वेबसाईट पर दि गयी सब 16 पॉईंट पूरी तरह जाँच लि है, तो आपको अभी गाडी ट्रान्सफर करना जरुरी है। उसके लिए आपको निचे दिये गये document जरुरी होते है।

   6 points before transfer old car –

  1. गाडी की रजिस्ट्रेशन कार्ड (RC Book)
  2. गाडी का इन्शुरन्स (Insurance policy)
  3. PUC (Polltion Under Certificare)
  4. No Objection Certificate (NOC) जिस स्टेट से आप गाडी ट्रान्सफर कर रहे है, उसी स्‍टेट के RTO
  5. Chassis print
  6. Form 28 (4 copy)

इस तरह से आप document ready कर ने के बाद parivahan वेबसाईटपर अर्जी कर सकते है।  जिस स्टेट से आप गाडी ट्रान्सफर कर रहे हो,उस स्टेट के RTO का आपको NOC जरुरी होता है। उसकी भी मुदत होती है। आपको दिये गये समय मे ही पुरी प्रोसेस करनी पडेगी। जैसे की अगर आप Delhi से Mumbai गाडी ला रहे है। तो पहले आपको Delhi RTO की NOC लेनी है। उसके बाद आपको गाडी Mumbai मे लानी है। इस दौरान आपको रोड टॅक्स और सर्विस टॅक्स भरना पडता है।

हर स्टेट मे यह टॅक्स अलग अलग होता है। किसी स्टेट मे जादा तो किसी मे कम होता है। पहले वाले स्टेट मे जादा टॅक्स भरा है, तो जिस जगह ट्रान्सफर करना है उसी स्टेट मे आपको बचा टॅक्स वापस मिलता है। पर अगर जादा है तो आपको भरना पडता है। old car पर बँक का लोन है, तो आपको बँक भी NOC लेनी पडेगी।

जादातर LOAN PAID होने की बाद भी गाडी के RC BOOK पर बोजा उतरना पडता है। लोन खत्म होने के बाद बँक से लेटर लिखवाकर RTO मे खबर देनी पडती है। तब गाडी के RC BOOK पर आपका नाम आ जाता है। गाडी ट्रान्सफर करते समय इसका भी ध्यान रखना जरुरी है, वरना आपको बार बार पुरानी जगह चक्कर काटने पड सकते है।

old car लेते समय इन बातोंपर जादा ध्यान रखना पडता है। अगर आपके पास समय है, तो आप नई नई जगह जाकर गाडी देख सकते है। लेकीन पुरी सावधानी बरसनी जरुरी है। वरना कई चोरी की गाडी या कबाड भी मिल सकता है। इसलिए किसी मेकेनिक से जरुर सलाह ले।

अपने भरोसे का मेकेनिक रहेगा तो आपको सही सलाह देगा। इतना ही नही अगर आप नयी जगह ट्रान्सफर करने के बाद उसका नंबर भी बदल सकते है। जैसे की अगर गाडी delhi की है तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL से होगा। यह गाडी अगर आप महाराष्ट्र मे ट्रान्सफर करेंगे तो उसका नंबर MH कर सकते है। इसके लिए आप अपनी नजदीके RTO से संपर्क करे। old car अगर आपको पसंद आयी है, और आपके बजट मे है और आप खरीदने की सोच रहे है, तो आपको इस बातों का ध्यान जरुर रखना होगा।

एजंट से केवल गाडी ट्रान्सफर करना ही काम नही है।आपको इस बारे मे पुरी जानकारी होनी जरुरी  है। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो जरुर लाईक और कमेंट करना।

Car airbag compulsory – कार मे 6 एअरबॅग होना जरुरी है।

car airbag

Car air bag compulsory – भारत सरकार द्वारा जनवरी, 2022 को एक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि 1 अक्टूबर, 2022 के बाद निर्मित एम 1 श्रेणी के वाहनों को दो साइड / साइड टोरसो एयर बैग से सुसज्जित किया जाएगा, प्रत्येक में फ्रंट रो आउटबोर्ड बैठने वाले व्यक्तियों के लिए एक-एक होगा। पोजीशन, और दो साइड कर्टेन/ट्यूब एयर बैग्स, एक-एक आउटबोर्ड पर बैठने वाले व्यक्तियों के लिए अनिवार्य रहेगा।

लेकीन इतनी बडी मात्रा पर एअर बॅग उपलब्ध होने पर दिक्कत आ सकती है। इसलिए इस अधिसूचना के केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को घोषणा की कि एक यात्री कार में छह एयरबैग के अनिवार्य कार्यान्वयन की समय सीमा को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है, यानी 01 अक्टूबर, 2023 से इस अधिसूचना जारी रहेगी। प्रााव‍मंत्री ऑटो उद्योग द्वारा सामना की जा रही वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसके प्रभाव के कारण समय सीमा बढ़ा दी गई है। ।

इस साल की शुरुआत में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक बयान में कहा कि पार्श्व प्रभाव के खिलाफ मोटर वाहन के रहने वालों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन करके सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

          इस रुख ने ऑटोमोबाइल निर्माताओं के साथ उच्च लागत की चिंताओं को उठाया था, यह कहते हुए कि इस उपाय से कम लागत वाले ऑटोमोबाइल की बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह उन ऑटोमोबाइल कंपनियों पर अधिक दबाव डालने की उम्मीद थी जो पहले से ही उच्च कीमतों का सामना कर रही हैं।

गडकरी ने इस महीने की शुरुआत तक इन दावों का खंडन किया था और दावा किया था कि कार में लगे प्रत्येक अतिरिक्त एयरबैग की कीमत केवल रु। वाहन निर्माता को 900। उन्होंने कहा कि यह अनुचित है कि भारत से निर्यात की जाने वाली कारों में उन्हीं मॉडलों की तुलना में अधिक सुरक्षा विशेषताएं होती हैं जो देश में बेची जाती हैं।

lack of car airbag

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में पूरे भारत में सड़क दुर्घटनाओं में 1.55 लाख से अधिक लोगों की जान चली गई – औसतन 426 दैनिक या हर एक घंटे में 18 – जो किसी भी कैलेंडर वर्ष में दर्ज की गई सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है।

‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2020’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, 11 प्रतिशत से अधिक मौतें और चोटें सीट बेल्ट का उपयोग न करने के कारण हुईं।

केंद्रीय मंत्री गडकरीजी ने कहा की, “मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा उनकी लागत और वेरिएंट की परवाह किए बिना सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।”

गडकरी ने 13 सितंबर को कहा कि भारत में अधिकांश ऑटोमोबाइल निर्माता पहले से ही छह एयरबैग वाली कारों का निर्यात कर रहे हैं, और देश में कारों के लिए समान सुरक्षा मानदंडों को अपनाने की आवश्यकता है, उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें छोटी अर्थव्यवस्था वाली कारों का उपयोग करने वाले लोगों की सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिए।

ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए, गडकरी ने कहा कि हर साल लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं 1.5 लाख लोगों की जान लेती हैं और 3 लाख से अधिक घायल हो जाते हैं।

उन्होंने कहा, “भारत में अधिकांश ऑटोमोबाइल निर्माता 6 एयरबैग वाली कारों का निर्यात कर रहे हैं। लेकिन भारत में, आर्थिक मॉडल और लागत के कारण, वे झिझक रहे हैं,” उन्होंने कहा।

गडकरी ने आश्चर्य जताया कि ऑटोमोबाइल निर्माता भारत में इकॉनमी कारों का उपयोग करने वाले लोगों के जीवन के बारे में क्यों नहीं सोच रहे हैं। ज्यादातर, निम्न मध्यम वर्ग के लोग छोटी अर्थव्यवस्था वाली कारें खरीदते हैं।

एक एयरबैग एक वाहन अधिभोगी-संयम प्रणाली है जो टक्कर के दौरान चालक और वाहन के डैशबोर्ड के बीच हस्तक्षेप करती है, जिससे गंभीर चोटों को रोका जा सकता है।

source The economics times

Purani Gadi खरीदी कैसे करे

Second hand cars गाडी खरीदी कैसे करे

जब आप purani gadi की खरीदी का व्यवहार तय करते है, तभी owner को पैसा ऑनलाईन यानी google pay, phonepay, bhim app, paytm जैसे ऑनलाईन पैसे दे या फिर  cheque से आदा करे। अगर गाडी बेचनेवाला आपका पहचान वाला नही है, तो आप कैश के चक्कर मे ना पडे। इसे fraud हो सकता है।

इसके कुछ उदाहरण नीचे दिये गये है।

purani gadi

purani gadi लेनेवाला middle class वाला होता है। जो बहोत ही उत्साहित होता है। थोडा बहुत पैसा जेबमे होता है। उधर गाडी बेचनेवाला गाडी को अच्छी तरह धो कर गाडी का फोटो ऑनलाईन डालता है। गाडी का फोटो देखते ही खरीदनेवाला आकर्षित होता है। बेचनेवाला 3 गुना किमत बता देता है। तो खरीदने वाला थोडा दाम मे घिसाई करके दुगने दाम से खरीद लेता है।

जादा जानकारी के लिए इस ब्लॉग के अन्य पेज पर आप व्हिजीट कर सकते है।