Best used cars in INDIA under 1 LAKH Rupees

Maruti suzuki

Best used cars रु. 1 लाख के अंदर आने वाली used car

best used cars

photo by Wikipedia

अगर आपका बजट कम है। लेकीन आपके परिवार के लिए एक कार की जरुरत है, या फीर आप नये नये कार सिखने जा रहे है। तो आप 1 लाख के अंदर भी used car खरीद सकते है। 1 लाख के अंदर आपको लक्जरी कार तो नही मिलेगी, पर आपकी जरुरत के लिए कार अच्छी मिलेगी। www.olx.in जैसी वेबसाईट पर आप फिल्टर लगाकर कार धुंड सकते है। India मे maruti suzuki, hundai, tata, chevrolet, mahindra, इन कंपनीयों की कार under 1 lakh मिलेगी।

Maruti Suzuki – इस कंपनी की आपको सबसे सस्ती पर काफी demand वाली कार मिलेगी। mnaruti 800 कार सन 1983 मे पहली बार बनायी गई। जब यह गाडी launch हुई को इसका विज्ञापन affordable car की या गया था। इसका असर आज भी लोगों के दिमाग पर है। कई लोगोंने यह कार अपने collection of car मे बनी रखी है। दिखने मे काफी attactive कार है। यह कार 1983 से लेकर 2010 तक बनायी जा रही थी। (source)

maruti 800
maruti 800

           आज भी लोग ईस कारके चहते है। यह कार आपको 20 हजार से 70  हजार के दौरान मिलेगी। काडी के कंडीशन और accessories पर प्राईस निर्भर है। इस गाडी की खास बात ये है की इसके पार्ट आसानीसे कहीं भी मिल जाते है। इसके अलावा कुछ पार्ट अन्य कंपनी के भी इस्तेमाल करते है।

maruti suzuki कंपनी के इसके अलावा Alto, omni, wagonR कार भी 1 लाख तक मिल सकती है।

Alto कार maruti suzuki कंपनी की खुब चलने वाली कार है। maruti 800 के बाद इस कार की demand जादा है। लेकीन सबसे जादा चलनेवाली कार WagonR कार है। इसमे अलग अलग मॉडेल उपलब्ध है।

Hundai – इस कंपनी की Eon, santro जैसी कारे आपको 1 लाख तक मिल सकती है। Hundai की सैन्ट्रो कार अच्छी है। इसका maintenance थोडा जादा है। hundai के पार्ट्स महंगे होते है, पर उनकी लाईफ जादा होती है। जल्दी खराब होते नही है। अगर आप second hand car 4-5 साल तक चलाते है, तो हिसाब एकही होता है।

TATA – इस कंपनी के आपको Nano, indica, indigo, vista जैसी कार मिल जायेगी। सबको पता है टाटा की कारे सुरक्षित होती है। अगर कोई दुर्घटना होती है, तो टाटा की कारे मजबूत होने के कारण जिवित हानी होने की संभावना थोडी कम हो जाती है। आखिर दुर्घटना किस तरह की है उस पर भी निर्भर होता है। tata की कार के इंजन का आवाज जादा आता है। उसी कारण इन कारों का क्रेज कम हो जाता है। नयी कारे बेहतर बनायी गयी है। सुरक्षितता के कारण इन कारों की मांग बढ गयी है। लोग सुरक्षितता को जादा मायने रखते है।

                अगर आपको 1 लाख के अंदर ही कार लेनी है, तो  TATA NANO कार इन सबसे बेहतर है। अगर आप मारुती की 800 ALTO इस बजट मे खरीदने चाहेंगे तो आपको 10 से 15 साल पुरानी कार लेनी पडेगी। लेकीन TATA NANO आपको 2012 से आगे मिलेगी। गर्व्हंनमेंट की नयी पॉलीसी नुसार 15 साल पुरानी कारे स्क्रॅप होने वाली है। या फिर अगर उनको RENEW करनी है, तो जादा फीस देनी पडती है। टाटा नैनो आपको लेटेस्ट मिल जायेगी। 5-9 साल पुरानी गाडी आप लेते है, तो आगे 5 से 10 साल तक चला सकते है।

            लेकीन गाडी खरीदने से पहले ठीक तरह से जाँच करना जरुरी है। इस ब्लॉग पर 16 पॉईंट दिये गये है, आप चेक कर सकते है। मेकॅनिक से गाडी चेक कर ले तो काफी बेहतर होगा।

Chevrolet -इस कंपनी के कार बेतरीन है। पर अब भारत मे इनका manufacturing और वितरण बंद कर दिया है। तो इनके पार्ट मिलना मुश्कील है। लेकीन अगर आप के आस पास जादा पैमाने पर गैरेज है, तो शायद गैरेज मे पडी गाडी के पार्ट कुछ सालो तक मिल सकते है। Chevrolet कंपनी की Beat, spark मॉडेल आज भी रोड पर चल रही है। बडे शहरों मे इनके पार्ट मिल जायेंगे।

Mahindra – इस भारतीय कंपनीके जादा गाडी नही है। Mahindra Logan यह गाडी आपके बजट मे मिल सकती है। पर जैसे उपर बताया गया है, उसी तरह ठीक से चेक कर ले।

Toyota – इस कंपनी की कारे भी मजबूत होती है। आपको 1 लाख के अंदर Etios गाडी मील सकती है। पर अब ये मॉडेल कंपनीने बंद किया है। तो इसके पार्ट मिलने की संभावना कम है। आपको दिक्कत आ सकती है।

कुल मिला के अगर आप 1 लाख के अंदर गाडी लेना चाहते है, तो  Tata Nano को पहले reffer करेंगे। maruti Alto, 800 अच्छी कंडीशन पर मिल रही है तो दुसरे नंबर पर। उसके बाद Hundai Eon अगर सही कंडीशन पर है, तो तिसरे नंबर पर रहेगी। उसके बाद mahindra और toyota को आप विचार करे।

Common problem in used cars? पुरानी गाडी मे कौन कौनसी प्रोब्लेम आती है।

problem in used cars बैटरी खराब होना, इंजन ऑईल लिकेज, टायर खराब, गियर बॉक्स मे दिक्क्त, warning light, wheel alignment, brake problem.

common problem in used cars

जब used car पहली बार लेते है तो जल्दबाजी मे कार खरीद लेते है। इसी कारन कई बार used car मे काफी प्रॉब्लेम होते है, जो खरीदने के बाद पता चलता है। जादा उत्साह के कारन जो जाँच करना जरुरी है, उसके अभाव से नुकसान होने की संभावना जादा होती है। कुछ कॉमन गलतियाँ करने से हमे बचना चाहिये।

Problem in used cars

Battery problems – What happens if your car battery is weak?

 गाडी की चाबी लगाने के बाद पहले जिसे करंट पास होता है, और गाडी का इंजन शुरु होता है, जिस कारन गाडी चलती है, वो अगर खराब होती है, तो आपको जादा खर्चा करना पडता है। गाडी अगर तुरंत स्टार्ट नही होती है, या फिर उसके लाईट ठीक से नही जल रहे है। तो बैटरी चेक करना जरुरी है।

Does battery affect engine power?

बिल्कुल इंजन पर असर करता है। बैटरी खराब होने से गाडी का इंजन जादा गरम हो जाता है। इसी कारन इंजन के कुछ पार्ट खराब होने का कारन बन जाता है। कभी कभी बैटरी डाऊन होने के कारन भी यह दिक्कत आती है। पर हमे बारकाई से जाँच करना जरुरी है। गाडी डिलर या मालिक को यह बात पता होती है। फीर भी कुछ लोग नही बताते।

Engine Oil leakage – Can you drive a car with an oil leak?  अगर गाडी का ऑयल लिकेज है तो क्या मै गाडी चला सकता हू?

गाडी चल तो सकती है, पर चलाना सही नही है। क्यूंकी गाडी का इंजन ऑयल का लेवल लिकेज के वजह से अगर कम हो जाता है, तो गाडी का  इंजन के पार्टस खराब होने की संभावना जादा होती है। बार बार इंजन ऑयल की लेवल चेक करना पडता है।

          यह सबसे बेकार प्रॉब्लेम है। अगर second hand car लेने से पहले गाडी के निचे झाँक कर जाँच करे। अगर ऑयल गला हुआ दिखता है। और आपका यकीन होता है की गाडी का ऑयल लिकेज है, तो आप गाडी ना खरीदे।

How much does it cost to fix an oil leak under a car?

गाडी का इंजन भले ही सही है, पर यह फॉल्ट दुर करने के लिए पुरा इंजन निकाल कर चेक करना पडता है। जीस कारन कंपनी फिटींग निकल जाती है। आगे गाडी के इंजन को जादा दिक्कत आ सकती है। ऑईल सील करने का किमत कम है, पर इंजन खोलना और फिर से बिठाना इसता खर्चा जादा आता है।

Tyre condition –

car tyre

गाडी का टायर बाहर से तो अच्छा दिखाई देता है, पर टायर के अंदर से पुरा वायर निकल जाता है। कई बार जो बेचने वाले होते है, वो जादा मुनाफा कमाने के लिए खराब टायर पर उपरसे डिजाईन करवा लेते है। ऐसे टायर पर गाडी चलती है, तो शायद फटने का डर जादा होता है। जानलेवाँ हो सकता है।

गियर बॉक्स-

पुरानी गाडी के गियर आसानी से मुव नही होते है। शायद गियर बॉक्स का प्रॉब्लेम हो सकता है। अगर गियर चेंज करने मे हार्ड आता है, या अटक जादा है तो मैकेनिक से जाँच करावा ले।

Warning light – What could cause the check engine light to come on?

अगर गाडी के इंजर मे कुछ दिक्कत है, तो ड्रायव्हर के सामने बोर्ड पर वॉर्निग लाईट जलती है। अगर चेक इंजिन का लाईट आ जाता है, तो इसका मतलब है गाडी के इंजन मे कुछ गडबडी मची है। चेक इंजन दिखा रहा है फीर भी अगर गाडी चलाते है, तो शायद गाडी का इंजन जाम होकर जगह पर ही बंद पड सकती है। कभी कभी ऐसा भी होता है, की गाडी का सेन्सर खराब होनेकी वजह से भी चेक इंजन लाईट जलती है। गाडी की बैटरी खराब होने से या जादा दिनों तक गाडी अगर नही चली है, और बैटरी डाऊन है तो भी चेक इंजन का लाईट आ जाता है। लेकीन इसकी जाँच मेकेनिक से करवाना जरुरी होता है।

Wheel alignment – How much is a wheel alignment cost?

जब गाडी चल रही है, और अपने आप ही किसी एक साईड पर खिसक रही है, इसका मतलब गाडी का wheel alignment सही नही है। वक्त पर व्हील अलाईनमेंट करवाना जरुरी है। वरना गाडी के टायर एकसाईड घिस जाते है। व्हील अलाईनमेंट का केवल 200 से 400 रु. खर्च आता है। लेकीन अगर टायर खराब हो जाये तो 2500 से लेकर 6000 तक खर्च हो सकते है। गाडी पर निर्भर करता है।

इस तरह से आप जाँच कर ले सकते है। अगर मेकेनिक की मदत लेना सही है।

Conclusion – अगर आप को कार के बारे मे जानकारी है, तो आप उपर दिये गये प्रॉब्लेम पर जरुर ध्यान दे। इसके सिवाय अन्य 17 पॉईंट इस वेबसाईटपर दिये गये है। उसे चेक करे। used car खरीदने से पहले गाडी की tyre, engine oil, battery चेक करना बेहद जरुरी है। इसके सिवाय आप स्थानिय मेकेनिक की मदत जरुर ले।

5 Best Car insurance Policy in India 2023 – भारत मे सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी कौनसी है?

car insurance
car insurance

Car Insurance Online, 21वी सदी में एक कार होना हर परिवार की जरुरत बन चुकी है और हम मिडिल क्लास लोग काफी मेहनत से नयी या purani gadi कार खरीदते है| लेकिन अचानक से हुआ रोड एक्सीडेंट, गाड़ी चोरी हो जाना या फिर कुदरती घटनाओं की वजह से कई बार ग्राहकों को अपनी कार से हाथ धो बैठना पड़ता है, या फिर उसे रिपेयर करवाने का खर्चा करना मुश्किल हो जाता है|

इसलिए अपनी New या Second Hand Car के लिए भी Vehicle Insurance लेना काफी जरुरी है, ताकि अगर किसी कारण से गाड़ी का नुस्कान होता है तो इंश्योरेंस कंपनी से आप Financial Coverage ले पाए| इसलिए यहां हम आपको भारत की टॉप 5 कार बीमा पॉलिसी के बारे में बता रहे है, तो पूरा लेख जरुर पढियेगा|

कार इंश्योरेंस चुनने वक्त ध्यान में रखने वाली बातें – Factors to Consider While Choosing Car Insurance

ईंधन का प्रकार – अगर आपके पास डीजल कार है तो आपके इंश्योरेंस की प्रीमियम पेट्रोल कार से ज्यादा आएगी, क्योंकि डीजल इंजन वाली गाड़ियाँ महँगी होती है और उनकी IDV (Insured Declared Value) भी ज्यादा होती है इसलिए उनका बीमा थोडा महंगा पड़ता है|

कवरेज के प्रकारआप जिस प्रकार की कवरेज चुनेंगे, इंश्योरेंस की प्रीमियम उसी हिसाब से कम ज्यादा होगी, लेकिन हम आपको कुछ पैसे बचाने के लिए जरुरी कवरेज के प्रकारों को त्यागने की सलाह नहीं देंगे|

थर्ड पार्टी इंश्योरेंसइंडियन रोड सेफ्टी एक्ट और इंडियन मोटर व्हीकल्स एक्ट के मुताबिक किसी भी गाड़ी को सड़क पर चलाने के लिए उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना जरुरी है|

मार्केट रिसर्च एक सही इंश्योरेंस प्लान चुनने से पहले आपको मार्केट में मौजूद कुछ Insurance Policies को स्टडी करना चाहिए, फिर निर्णय लेना चाहिए|

5 बेहतरीन कार बीमा पॉलिसी – Top 5 Car Insurance Policies of 2023

भारत में मौजूद 5 लोकप्रिय कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्न मुताबिक़ है|

1. Bajaj Allianz Car Insurance

साल 2001 से आज तक Bajaj Allianz के Car Insurance Plans को देश के लाखों कस्टमर्स ने पसंद किया है| क्योंकि कंपनी अपने कस्टमर्स आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता करती है और इनकी इंश्योरेंस पॉलिसीज Affordable भी होती है| Bajaj Allianz के कुछ ख़ास फीचर्स निम्न मुताबिक़ है|

  • गेराज नेटवर्क से 24×365 सपोर्ट
  • इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू करना आसान  
  • किसी भी एक्स्ट्रा चार्ज बिना कैशलेस क्लेम विकल्प उपलब्ध
  • लॉक एंड की रिप्लेसमेंट कवर

Things They Cover:

  • कुदरती आपदाओं के खिलाफ कवर
  • Personal Accidents के खिलाफ कवर
  • Man-Made Disasters के खिलाफ कवर
  • थर्ड पार्टी लीगल लायबिलिटी

2. ICICI Lombard Car Insurance

भारत में नयी के साथ पुरानी गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के बीच भी ICICI Lombard काफी लोकप्रिय है| क्योंकि इंश्योरेंस पॉलिसीज को ट्रान्सफर करना काफी आसान होता है, जिसके अलावा इनकी निम्न विशेषताएँ है|

  • इंश्योरेंस को रिन्यू करना बेहद आसान
  • 4600 गेराज के बड़े नेटवर्क पर कैशलेस सुविधा उपलब्ध
  • रोडसाइड असिस्टेंस खरीदना आसान
  • No Claim Bonus फीचर से रिन्यू के वक्त करीब 50% तक प्रीमियम में डिस्काउंट

Things They Cover:

  • भूकंप, बाढ़, आग और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ कवर
  • चोरी, एक्सीडेंट, टेररिज्म के खिलाफ कवर
  • इंस्टेंट क्लेम सेटलमेंट

3. Digit Car Insurance

2023 में ग्राहक डिजिट कार इंश्योरेंस लेना काफी पसंद कर रहे है, क्योंकि डिजिट की आसान सेल्फ इंस्पेक्शन और मोटर क्लेम प्रोसीजर्स काफी फायदेमंद है| वहीं इस बीमा कंपनी की कुछ अन्य विशेषताएँ निम्न मुताबिक़ है|

  • कार पिकअप, ड्रॉप और रिपेयर सर्विसीज
  • 96% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
  • पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस उपलब्ध

Things They Cover:

  • नो क्लेम बोनस
  • थर्ड पार्टी कवरेज

4. Acko Car Insurance

इस car insurance online ब्रांड से आप कुछ ही स्टेप्स में अपनी कार की इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हो, वहीं Acko से Insured Car का Insurance Claim करना भी काफी आसान है, इसके अलावा Acko के कुछ फीचर्स निम्न मुताबिक है|

  • 24/7 इमरजेंसी असिस्टेंस
  • जीरो डेप्रिसिएशन विकल्प मौजूद
  • इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू करना आसान

Things They Cover:

  • थर्ड पार्टी कवरेज
  • 50% तक नो क्लेम बोनस

5. Cholamandalam MS Car Insurance

चोलामंडलम कंपनी के पास third-party, standalone own-damage और comprehensive coverage जैसे विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध है| जिसमें से ग्राहक अपनी चुनिन्दा car insurance policy चुन सकता है, इसके अलावा चोलामंडलम इंश्योरेंस की कुछ विशेषताएँ निम्न मुताबिक़ है|

  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट
  • क्लेम अमाउंट की Instant Disbursement 
  • जीरो डेप्रिसिएशन और नो क्लेम बोनस का विकल्प उपलब्ध

Things They Cover:

  • थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी डैमेज
  • Natural और Man Made Disasters के खिलाफ कवरेज
  • चोलामंडलम के 6900 गेराज नेटवर्क पर कैशलेस क्लेम सेटलमेंट उपलब्ध
निष्कर्ष – Conclusion

तो ये थे हमारे हिसाब से 2023 में भारत के 5 सबसे बेहतरीन इंश्योरेंस| आखिर में हम आपको यही सलाह देंगे कि Vehicle Insurance लेने में कभी आलस मत कीजिये और मार्किट रिसर्च करके अपने लिए एक Best Car Insurance Policy चुनिए|

इंश्योरेंस और सेकंड हैंड कार्स से जुड़े अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है, धन्यवाद|

Purani Gadi खरीदी कैसे करे

Second hand cars गाडी खरीदी कैसे करे

जब आप purani gadi की खरीदी का व्यवहार तय करते है, तभी owner को पैसा ऑनलाईन यानी google pay, phonepay, bhim app, paytm जैसे ऑनलाईन पैसे दे या फिर  cheque से आदा करे। अगर गाडी बेचनेवाला आपका पहचान वाला नही है, तो आप कैश के चक्कर मे ना पडे। इसे fraud हो सकता है।

इसके कुछ उदाहरण नीचे दिये गये है।

purani gadi

purani gadi लेनेवाला middle class वाला होता है। जो बहोत ही उत्साहित होता है। थोडा बहुत पैसा जेबमे होता है। उधर गाडी बेचनेवाला गाडी को अच्छी तरह धो कर गाडी का फोटो ऑनलाईन डालता है। गाडी का फोटो देखते ही खरीदनेवाला आकर्षित होता है। बेचनेवाला 3 गुना किमत बता देता है। तो खरीदने वाला थोडा दाम मे घिसाई करके दुगने दाम से खरीद लेता है।

जादा जानकारी के लिए इस ब्लॉग के अन्य पेज पर आप व्हिजीट कर सकते है।

used car kaha se kharide? गाडी कहाँ से खरीदे ?

         

second hand cars in india
used car kaha se kharide?

  इंडिया me used car kaha se kharide?- इंडिया मे Second hand cars का बडा market है। 2hand cars की मांग जादा है। जो की बजट मे मिलती है। और जरुरत भी पूरी हो जाती है। Market की मांग के अनुसार कई ब्यापारी पुरानी कारे बेचने लगे है। लेकीन आपको अगर पुरानी कार लेनी है तो नीचे दिये गये पर्याय चुन सकते है। हर एक पर्याय के फायदे और नुकसान भी है।

  1. अपनी जान पहचान वालेसे अगर कार मिलती है। तो बेहतर है। लेकीन इसकी बहुत कम चान्स है।
  2. कोई बंदा अपनी कार बेच रहा है और आपको पता चला है। आपके दोस्त ने बताया है। गाडी लेने से पहले पूरी होश मे रहकर गाडी देख कर ले। ना की जोश मे आकर गाडी खरीदे वरना पछताना पडेगा।
  3. गॅरेज वाला से- गॅरेज वाले के पास कई गाडीया काम करने के लिए आती है। उसी वक्त कभी कभी बेचनेवाला गॅरेज वालों को गाडी के लिए ग्राहक के बारेमे पूछता है। तो गॅरेज वाले को पता रहता है। की गाडी की कंडीसन कैसी है। गाडी मे काम कितना है। अगर आपके पहचान वाला है तो शायद आपको सही स्थिती बतायेगा। अपना कमीशन निकालके आपको गाडीकी स्थिती बता सकता है। मेरी राय है की आप कोई भी पुरानी गाडी लेने से पहले अपने कोई मेकेनिक से गाडी की जांच करवाले। उसकी फिस 500-1000 लेगा लेकीन आगे जाके गाडी का खर्चा जादा नही आयेगा।
  4. Olx.in, cartrade.com, cars24.com इन जैसी वेबसाईट पर आपको कार मिलेगी। ये तो सबको पता है। लेकीन आपको ये नही पता की इन वेबसाईट पर जादातर डायरेक्ट बेचनेवाला और खरीदनेवाला के सिवाय कमीशन डिलर होते है। जो कमीशन पर डील कर देते है। आजकल तो 90 प्रतिशत डीलर ही एड लगवाते है। जो की किमत बहुत है जादा होती है। ये लोग कस्टमर से कार खरीदते है और जादा किमत पर बेचते है। इसके अलावा इन वेबसाईट पे fraud जादा होता है। कई एड झुठी होती है। तो थोड संभलकर इन वेबसाईट से कार खरीदना है। अगर आप olx पर अपनी शहर का नाम डालकर search करेंगे तो आपको कार की लिस्ट मिलेगी। जैसे second hand cars in Delhi।

Second hand car in India  खरीदते वक्त्‍ और कौन कौनसी चीजोंपर ध्यान देना चाहिए?

उपर दिये गये पाइंट के नुसार आपने गाडी चेक कर ली है। गाडी आपके 16 पॉइंट पर सही या थोडा इधर उधर उतर गयी है। और आप खरीदना चाहते है। उसे पहले निचे दिये गये point पर ध्यान देना जरुरी है। Insurance policy – गाडी की इन्शुरन्स- गाडी की insurance policy अगर है तो पहले वाले मालिक के नाम पर रहेगी। पॉलीसी 5-6 महिना आगे रहेगी तो आप उस पर नाम change कर सकते है। जादातर मालिक owner  policy लॅप्स करते है जिन्हे गाडी बेचना रहता है। तो आपको नई पॉलीसी लेनी पडेगी। आप पॉलीसी ऑफीस जा कर ले सकते है। Policybazaar.com इस वेबसाईट पर online  पॉलीसी तुरंत और कम emi से मिलती है। लेकीन उसका ID value check करना जरुरी है। मतलब गाडी का अगर accident होता है तो इन्शुरन्स कंपनी जादा से जादा कितनी राशी दे सकती है। इस वेबसाईट पर अलग अलग कपंनी offer करती है। इन्शुरन्स मे compressive और  third party insurance होती है। Compressive का मतलब गाडी के ड्रायव्हर के साथ गाडी का भी इन्शुरन्स कव्हर होता है। पुरानी गाडी मे जादातर third party insurance policy लेते है।