New car vs used car in India

इस आर्टीकल को पढने के बाद आप नई कार लेने से पहले सौ बार सोचेंगे

new car vs used carr

नई कार की 50 प्रतिशत किमत आप सरकार को दे रहे है।

क्या नई कार से पुरानी कार खरीदना बेहतर है।

New car vs used car which is better?

अगर आपके मन यह सवाल है, तो आगे जरुर पढे।

           दरअसल हर मिडल क्लास फॅमिली का सपना होता है, अपनी खुद की कार खरीदना। अच्छी नौकरी मिलते ही, घर और फिर कार खरीदना अब आसान हो चुका है। लोगों की बढती आय और दुसरे से प्रतियोगीता करने का ख्वाब। लोन पर खरीदना और भी आसान है। अगर आपकी आमदनी काफी है, तो कार लेने मे कोई दिक्कत नही है। पर अगर कार लेने से आपको महिने के आखिर मे पैसो की कमी होती है, तो आपको इसपर विचार जरुर करना होगा।

Gst on new car vs used car

         जब गाडी लेने की सोचते है, तो गाडी की किमत देखते है। ऑनलाईन तो गाडी की ex showroom price पता चलती है। मानलो आप Hyundai कंपनी की hatchback car i10 लेने की सोच रहे है। गाडी की ex showroom price है 584350/- अब इसपर gst 18% है। और 1% cess कुल मिलाकर 29% टैक्स जाता है। ये सब गाडी की ex showroom price मे होते है।अगर टैक्स नही लगाते या कम होता तो गाडी की किमत भी कम होती। गाडी का इंजन capacity और गाडी की लंबाई पर gst तय किया जाता है।

कार जब पुरानी हो जाती है, तो उवकी वैल्यु कम हो जाती है। gst का कोई सवाल नही होता।

 LengthEngine CCGSTCESS
LPG/CNG/PETROL4 meter1200cc18%1%
Diesel4 meter1500cc18%3%
PETROL/DIESEL/CNG<4 meter<1500cc18%17%
SUV<4 meter<1500cc18%22%

अगर आप लक्झरी कार खरीदते है, तो आप 50 प्रतिशत टैक्स गव्हर्नमेंट को देते है।

New car vs used car pros and cons

              RTO टैक्स करीबन 7% होता है। car insurance अनिवार्य है। जो नयी गाडी मे 25000 से लेकर 32000 तक होता है। गाडी खरीदते समय लेना पडता है। इसके बाद हर साल 3500 से 6000 तक इन्शुरन्स भरना पडता है। गाडी के Value पर निर्भर होता है। हर साल गाडी की किमत कम होती जाती है। उसी तरह इन्शुरन्स कम होते जाता है। हर साल अंदाजा 10 प्रतिशत किमत कम होती है। आनेवाले 5 सालों मे उसकी किमत 50 प्रतिशत कम होती है।

                भारत मे जादा तर लोग लोन पर गाडी खरीदते है। लोने लेते समय 20 प्रतिशत down payment करना पडता है। कुछ ऑफर मे 0 down payment मे भी होते है। गाडी का लोन 3 साल से 7 साल तक होता है। कार लोन पर 9 प्रतिशत ब्याज बैंक लेती है।

                 गाडी को चलाने के लिए fuel की जरुरत है। अगर पेट्रोल गाडी है। गाडी लेने वाला अगर हर दिन 30km एवरेज भी गाडी चलाते है, तो महिने का 800km गाडी का रनिंग हो जाता है। घुमने फिरने जाते है, तो और बढ भी जाता है। गाडी का मायलेज 15 से 20 का होता है। इसे महिने का 53 ltr पेट्रोल लगता है।

अगर आज की बात करे तो पेट्रोल 100-107/ltr है। 106/लिटर से 5618 रु. हर महिने खर्च आता है। अगर गाडी 5 साल चलाते है, तो 337080 तक खर्च हो जायेंगे। उसके बाद मेंटेनन्स खर्च हर साल 4000-5000 तक आता है। जिसमे पार्ट्स, मेंटेनन्स, रिपअर आता है। उसका 5 साल के लिए 25000रु.

अभी हम देखते है, गाडी की असली किमत कितनी होती है।

Ex showroom price – 584350/-

RTO Passing –        40904/-

Insurance –           30000/-

Loan 80% (9% ROI) 210364/-

Fuel                 337080/-

Maintenance         25000/-

Total cost           1227698/-

New car vs old car total cost

            उपर दिये गये आंकडे अंदाजा लगाये है। लेकीन जादा फर्क नही है। आप निश्चित कर के देखे। जो गाडी ex showroom price  584350 मे है, वह आपको 1227698 जेब से खर्च करवाती है। अन्य चीजें जैसे घर लेते है, तो उस लोन पर भी ब्याज होता है। लेकीन उसपर टैक्स के लिए छुट है। सिवाय घर का दाम सालो साल बढता जाता है। और बात करे रोज के इस्तेमाल की तो गाडी की बढती मांग के कारण रास्तों पर ट्राफीक जाम की समस्याए महानगरोमें जादा है। जिस कारण वक्त जादा बर्बाद हो जाता है।

कुल मिलाकर नई गाडी लेना महंगा पड जायेगा। महानगरों मे सार्वजनिक यातायात के लिए वाहन आसानी से और किफायती मे मिल जाते है। पर खेडे गाँव या छोटे शहरों मे सार्वजनिक वाहनों की कमी होती है। इसलिए अगर आप ऐसी जगह रह रहे है, तो परिवार के लिए कार की जरुरत होती है।

should I buy a new car or used car? क्या नई कार खरीदना नही चाहीये?

            अगर आपके परिवार के लिए गाडी की जरुरत है, तो आप second hand car खरीद कर जरुरत पुरी कर सकते है। पुरानी गाडी कैसे खरीदे, कौनसी चीजोंपर ध्यान दे, इसके लिए 16 मुद्दे जरुर पढे। आज भी कुछ लोग पुरानी गाडी खरीदना पसंत करते है। इस्तेमाल कर बेच देते है। फिर से दुसरी गाडी खरीदते है। इसे अलग अलग कार चलाने और मजे लेते है।

Conclusion – अगर आमदनी कम है, लेकीन पुरी फॅमीली के लिए कार की सक्त जरुरत है, तो आप second hand car खरीदना समझदारी है। पुरानी गाडी मे कुछ फायदे और नुकसान भी होता है। जानने के लिए इस ब्लॉग पर जरुर पढे।

भारत की 5 सबसे बेहतरीन सेकंड हैंड कार्स – Best Second Hand Cars to Buy in 2023

Best Second Hand Cars, भारत में Resale Cars का मार्केट काफी बड़ा है, क्योंकि जैसे ही हम Showroom से नयी गाड़ी लेकर निकलते है तो पहले ही साल में उसकी कीमत 10% से 15% गिर जाती है| वहीं देश के Karnataka और Tamilnadu जैसे राज्यों में नयी गाड़ी खरीदने पर Road Tax के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ती है| इन्ही कारणों से कुछ साल में Purani Gadi की कीमत नयी से आधे से भी कम हो जाती है|

best second hand car
cars

आपको best Second Hand Car खरीदने में मदद मिले, इसलिए इस लेख में हम आपको 5 Most Popular Used Cars के बारे में बता रहे है, तो पूरा लेख जरुर पढियेगा|

भारत में कौनसी सेकंड हैंड कार सबसे बेहतरीन है – Which car is best to buy a best second hand in India

1. Maruti Suzuki Swift  (best second hand cars in maruti)

Maruti swift
Maruti Suzuki Swift

USP – ज्यादा माइलेज, कम मेंटेनेंस कॉस्ट, स्टाइलिश लुक्स

साल 2005 में Maruti ने Swift को Launch किया था| तब से लेकर आज तक ये गाड़ी Hatchback Segment के मार्केट पर राज करती है| स्विफ्ट का First Gen Model 1.3 Litre के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुआ था, वहीं Latest Gen Model 1.2 Litre के पेट्रोल इंजन के साथ आता है| Used Cars के मार्केट में अब Discontinue हो चुके Swift का 1.3 Litre Diesel Engine Model की काफी डिमांड है|

फीचर्स के मामले में मारुती सुजुकी स्विफ्ट, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयरबैग, एबीएस और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है|

2. Hyundai i10

Hundai I10

USP – इंजन परफॉरमेंस, लुक्स, रिलायबिलिटी

Hyundai की इस Hatchback Car ने Hatchback के New and Resale दोनों Segments में खूब लोकप्रियता हासिल की है| i10 अपने बड़े केबिन स्पेस, कम्फर्टेबल ड्राइविंग, स्मूथ इंजन और करीब 20 KMPL की बेहतरीन माइलेज की वजह से जानी जाती है|

इस गाड़ी में स्टाइलिश लुक्स के साथ मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाते है, वहीं इसे मेन्टेन करना काफी आसान है, इसलिए Purani Gadi के मार्केट में Hyundai i10 हमेशा डिमांड में रहती है|

3. Maruti Suzuki Alto                               

Maruti Alto
Maruti Alto

USP – सस्ती कीमत, ज्यादा माइलेज, मारुति का भरोसा

हर साल कई महीने Best Selling Car की लिस्ट में Number 1 पर रहने वाली Alto का 800 और K10 दोनों मॉडल्स काफी best Second Hand Cars के मार्केट में काफी ज्यादा बिकते है| आप Second Hand Alto को 1,00,000 से लेकर 3,00,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते है|

ALTO एक ऐसी Hatchback है| जिसे कम साइज़ की वजह से आप कहीं भी ले जा सकते हो, Petrol और CNG दोनों मॉडल्स बेहतरीन माइलेज मिलने की वजह से Daily Use के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, Parts Availability होने की वजह से Local Garage में Service करवा सकते हो और जब बेचनी हो तो ALTO के लिए Customers खुद आपके पास दौड़े चले आते है| इसलिए ये कार करोड़ों भारतीयों की पहली पसंद है|

ये भी पढ़े – एक स्टेट से दुसरे स्टेट अपनी खरीदी old car कैसे ट्रान्सफर करे?

4. Honda Amaze

Honda amaze

USP – बड़ा लेग रूम, बेहतरीन सस्पेंशन, स्पोर्टी लुक्स

Amaze हौंडा की Entry Level Sedan है, जो मार्केट में Entry Level Sedans जैसे की Swift Dzire और Hyundai Aura को कड़ी टक्कर देती है| हौंडा की एमेज में Rear Passengers के लिए Spacious Leg Room मिलता है, वहीं इसमें मौजूद फीचर्स जैसे की ABS, Power Steering, Best in Class Suspensions और Comfortable Sitting इसे सिटी और लॉन्ग राइड के लिए बेहतरीन चुनाव बनाती है|

5. Toyota Innova

innova
Toyota Innova

USP – केबिन स्पेस, रिलायबिलिटी, इंजन परफॉरमेंस

अगर आपके परिवार में ज्यादा सदस्य है और आप अपने लिए एक 7 Seater MPV Car ख़रीदना चाहते है तो टोयोटा इन्नोवा आपके लिए Best Used Car in India हो सकती है| क्योंकि इस गाड़ी का मेंटेनेंस काफी कम है, रेगुलर सर्विस के साथ इंजन की उम्र काफी लम्बी है, माइलेज अच्छी है और केबिन भी काफी बड़ी है|

हालाकि यहाँ हम आपको एक ही सलाह देंगे की जब भी आप अपने Personal Use के लिए Toyota Innova खरीदें तो इस बात का जरुर ध्यान रखें की वो गाडी Taxi के तौर पर इस्तेमाल ना हुई हो, क्योंकि ऐसे में वो Purani Gadi ज्यादा चली हो सकती है और गाड़ी अच्छे से मेन्टेन ना हो, ऐसा भी हो सकता है|

निष्कर्ष – Conclusion

तो इन Top 5 best Second Hand Cars in India in 2023 में से आपकी पसंदीदा गाड़ी कौनसी है? कमेंट में जरुर बताइयेगा, और Used Cars एंड Resale Cars से जुड़ी ऐसी ही फायदेमंद जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग buy second hand cars पर विजिट करते रहिएगा, धन्यवाद|