Common problem in used cars? पुरानी गाडी मे कौन कौनसी प्रोब्लेम आती है।

problem in used cars बैटरी खराब होना, इंजन ऑईल लिकेज, टायर खराब, गियर बॉक्स मे दिक्क्त, warning light, wheel alignment, brake problem.

common problem in used cars

जब used car पहली बार लेते है तो जल्दबाजी मे कार खरीद लेते है। इसी कारन कई बार used car मे काफी प्रॉब्लेम होते है, जो खरीदने के बाद पता चलता है। जादा उत्साह के कारन जो जाँच करना जरुरी है, उसके अभाव से नुकसान होने की संभावना जादा होती है। कुछ कॉमन गलतियाँ करने से हमे बचना चाहिये।

Problem in used cars

Battery problems – What happens if your car battery is weak?

 गाडी की चाबी लगाने के बाद पहले जिसे करंट पास होता है, और गाडी का इंजन शुरु होता है, जिस कारन गाडी चलती है, वो अगर खराब होती है, तो आपको जादा खर्चा करना पडता है। गाडी अगर तुरंत स्टार्ट नही होती है, या फिर उसके लाईट ठीक से नही जल रहे है। तो बैटरी चेक करना जरुरी है।

Does battery affect engine power?

बिल्कुल इंजन पर असर करता है। बैटरी खराब होने से गाडी का इंजन जादा गरम हो जाता है। इसी कारन इंजन के कुछ पार्ट खराब होने का कारन बन जाता है। कभी कभी बैटरी डाऊन होने के कारन भी यह दिक्कत आती है। पर हमे बारकाई से जाँच करना जरुरी है। गाडी डिलर या मालिक को यह बात पता होती है। फीर भी कुछ लोग नही बताते।

Engine Oil leakage – Can you drive a car with an oil leak?  अगर गाडी का ऑयल लिकेज है तो क्या मै गाडी चला सकता हू?

गाडी चल तो सकती है, पर चलाना सही नही है। क्यूंकी गाडी का इंजन ऑयल का लेवल लिकेज के वजह से अगर कम हो जाता है, तो गाडी का  इंजन के पार्टस खराब होने की संभावना जादा होती है। बार बार इंजन ऑयल की लेवल चेक करना पडता है।

          यह सबसे बेकार प्रॉब्लेम है। अगर second hand car लेने से पहले गाडी के निचे झाँक कर जाँच करे। अगर ऑयल गला हुआ दिखता है। और आपका यकीन होता है की गाडी का ऑयल लिकेज है, तो आप गाडी ना खरीदे।

How much does it cost to fix an oil leak under a car?

गाडी का इंजन भले ही सही है, पर यह फॉल्ट दुर करने के लिए पुरा इंजन निकाल कर चेक करना पडता है। जीस कारन कंपनी फिटींग निकल जाती है। आगे गाडी के इंजन को जादा दिक्कत आ सकती है। ऑईल सील करने का किमत कम है, पर इंजन खोलना और फिर से बिठाना इसता खर्चा जादा आता है।

Tyre condition –

car tyre

गाडी का टायर बाहर से तो अच्छा दिखाई देता है, पर टायर के अंदर से पुरा वायर निकल जाता है। कई बार जो बेचने वाले होते है, वो जादा मुनाफा कमाने के लिए खराब टायर पर उपरसे डिजाईन करवा लेते है। ऐसे टायर पर गाडी चलती है, तो शायद फटने का डर जादा होता है। जानलेवाँ हो सकता है।

गियर बॉक्स-

पुरानी गाडी के गियर आसानी से मुव नही होते है। शायद गियर बॉक्स का प्रॉब्लेम हो सकता है। अगर गियर चेंज करने मे हार्ड आता है, या अटक जादा है तो मैकेनिक से जाँच करावा ले।

Warning light – What could cause the check engine light to come on?

अगर गाडी के इंजर मे कुछ दिक्कत है, तो ड्रायव्हर के सामने बोर्ड पर वॉर्निग लाईट जलती है। अगर चेक इंजिन का लाईट आ जाता है, तो इसका मतलब है गाडी के इंजन मे कुछ गडबडी मची है। चेक इंजन दिखा रहा है फीर भी अगर गाडी चलाते है, तो शायद गाडी का इंजन जाम होकर जगह पर ही बंद पड सकती है। कभी कभी ऐसा भी होता है, की गाडी का सेन्सर खराब होनेकी वजह से भी चेक इंजन लाईट जलती है। गाडी की बैटरी खराब होने से या जादा दिनों तक गाडी अगर नही चली है, और बैटरी डाऊन है तो भी चेक इंजन का लाईट आ जाता है। लेकीन इसकी जाँच मेकेनिक से करवाना जरुरी होता है।

Wheel alignment – How much is a wheel alignment cost?

जब गाडी चल रही है, और अपने आप ही किसी एक साईड पर खिसक रही है, इसका मतलब गाडी का wheel alignment सही नही है। वक्त पर व्हील अलाईनमेंट करवाना जरुरी है। वरना गाडी के टायर एकसाईड घिस जाते है। व्हील अलाईनमेंट का केवल 200 से 400 रु. खर्च आता है। लेकीन अगर टायर खराब हो जाये तो 2500 से लेकर 6000 तक खर्च हो सकते है। गाडी पर निर्भर करता है।

इस तरह से आप जाँच कर ले सकते है। अगर मेकेनिक की मदत लेना सही है।

Conclusion – अगर आप को कार के बारे मे जानकारी है, तो आप उपर दिये गये प्रॉब्लेम पर जरुर ध्यान दे। इसके सिवाय अन्य 17 पॉईंट इस वेबसाईटपर दिये गये है। उसे चेक करे। used car खरीदने से पहले गाडी की tyre, engine oil, battery चेक करना बेहद जरुरी है। इसके सिवाय आप स्थानिय मेकेनिक की मदत जरुर ले।