Car AC Cooling Problems- कार की एसी ठंडी नही हो रही है।Car AC Cooling Problems-

Car AC Cooling Problems

गर्मी के मौसम मे कार चलाना काफी मुश्कील होता है, जब कार की एसी बंद Car AC Cooling Problems रहती है। या ठंडा कम होती है। अगर कार की vents से ठंडी हवा नही आर रही है, या कम आ रही है। तो कार की एसी मे कुछ गडबडी जरुर है। कार एसी की ठंडी हवा यात्री और ड्रायवर को सुरक्षित और आराम का एहसास दिलाती है। तो चले देखते है, किन वजह से कार की एसी ठंडी क्यॅूं नही होती है।

कार की एसी कैसे काम करती है यह अगर हम समझ जाये तो आपको उसकी वजह ढूँढने मे मदत होगी। कार की एसी मे कंप्रेसर, कुलींग कॉईल, फॅन, कंडेन्सर यह पार्ट होते है।

car ac parts

कार की एसी ठीक से नही चल रही तो उसके कुछ लक्षण हमे दिखाई देते है। Car air conditioning troubleshooting

Car AC issues

  1. weak airflow –  कार की एसी की ठंड हवा गाडी के अंदर भेजने का काम एक मोटर करती है। अगर इस मे खराबी है या उसपर धूल मिट्टी है तो हवा का प्रमाण कम आता है।
  2. गरम हवा Car AC not blowing cold air – अगर एसी से ठंड हवा के वजह गरम हवा आ रही है, तो कम्प्रेसर मे खराबी है।
  3. बदबू आना- अगर एसी से बदबू आ रही है, तो तुरंत मेकेनिक को दिखाना जरुरी है। वायर शॉर्ट हो चुकी है या अंदर पुरा जम कर गंदगी फंसी है।
  4. एसी के अंदर से आवाज आना- अगर जादा मात्रा मे एसी आवाज कर रही है, तो उसकी बेअरींग या कम्प्रेसर की खराबी या फिर कही लूज कनेक्शन है।

जादा तर एसी मैकेनिक गैस लिकेज बताते है। लेकीन एक बार अगर गैस भरवाया तो जल्दी निकलता नही। अगर कही लिकेज है तो ही यह समस्या बार बार बाती है। रेडीएटर फॅन और केंडेन्सर जो फॅन के सामने लगा रहता है, उसे अगर आप बीच बीच मे पानी से धोते है, तो एसी ठंडा रहने का प्रमाण जादा रहता है। गाडी जब चलती है तभी इसपर धूल मिट्टी बैठ जाती है जिस कारण ठंडा होने मे दिक्कत आती है।

car ac condenser

ध्यान रहे Car AC Cooling Problems बडी है तो घर पर न करे। किसी अच्छे मेकेनिक से काम करावाये। लेकीन अगर आपको थोडी जानकारी है, तो आपको खर्चे का अंदाजा आयेगा। इस वेबसाईट Common car AC problems पर मेहत्वपूर्ण जानकारी दि गयी है।