Car steering vibration at high speed- कार की स्टिअरिंग कंपन क्यॅूं हो रही है?

Spread the love
car steering vibration

गाडी हाय स्पीड चलाने पर गाडी की स्टिअरिंग कंपन होने लगती है। इसकी वजह अलग अलग होती है। इसका कारण wheel balancing, wheel alighment, baring problem, tyre होता है।

Reason Car steering vibration at high speed की वजह

1. Wheel balancing – इसका हल मेकेनिक करते है। जिसका मशीन होता है। वहाँ पर गाडी का काम किया जाता है।

2. Wheel alignment – यह काम भी गैरेज मे या शोरुम मे होता है। जिसके लिए मशीन की जरुरत होती है।

3. Wheel baring – गाडी के टायर जीस पर फिट किया है वहाँ बेरींग होती है। वह अगर खराब हो चुकी है, तो भी गाडी चलते समय हील जाती है।

4. टायर- गाडी के टायर अगर खराब होते है, घिसे पीटे होते है, तो भी गाडी कंपन होने लगती  है।

Car steering vibration at high speed इस समस्या से कैसे बचे?

सडक कच्ची है, और रास्ता खराब है तो गाडी आराम से चलाये। कम स्पीड से चलाये। गड्डे से बचे।

गाडी के टायर की हवा का प्रमाण सही मात्रा मे रखे। हर गाडी के टायर मे हवा का प्रमाण अलग अलग होता है। टायर की हवा हमेंशा जाँच ले। टायर अगर खराब है तो जल्द बदल दे। जादा जानकारी के लिए चेक करे। गाडी अगर गढ्ढे मे से तेज चलाते है, तो ऐसी समस्या आती है। इसलिए सावधानी से चलाये।

Leave a Comment