car keys – दो चाबी का और इन्शुरन्स क्लेम

Spread the love

cars key
cars key

car insurance claim ke liye 2 car keys hona jaruri hai – गाडी चोरी हो गयी है, तो क्लेम नही मिलेगा अगर आपके पास ये चीज नही है? – हर नयी गाडी जब आती है, तो कंपनी काडी के साथ दो चाबी देती है। अगर आप पुरानी गाडी खरीदते है, तो ये चीज ध्यान दे की दोनो चाबी आप पहले वाले वोनर से मांग ले। इसका फायदा इन्शुरन्स का क्लेम वक्त होता है। अगर किसी की गाडी चोरी होती है, तो पुलीस मे कंम्पलेट करना जरुरी है। उसके साथ साथ अगर गाडी का इन्शुरन्स है, तो इन्शुरन्स कंपनी को भी बताना जरुरी होता है।

क्युंकी जब आप इंन्शुरन्स लेते है, तो उसमे गाडी के चोरी का भी भरपाई का कवर होता है। मतलब अगर गाडी चोरी होती है, तो कंपनी उसकी भरपाई देना बंधन होता है। लेकीन उसके लिए ओनर को पुलीस की FIR, इन्शुरन्स के पेपर और तिसरी सबसे मेहत्वपूर्ण दो चाबी होना जरुरी है। जि हाँ इन्शुरन्स क्लेम के लिए अनिवार्य है। ये चीज जादातर लोगोंको पता नही रहती। अगर एक चाबी खो गयी है, तो उसका कंम्पेन्ट लिखवाना जरुरी है। अगर दुर्भाग्य से कही गाडी चोरी होती है, तो इन्शुरन्स क्लेम के लिए ये सब डॉक्यूमेंटस होना जरुरी है।

Leave a Comment