First car of 7 famous indian celebrity – भारत के ऐसे 7 सेलेब्रिटी उनकी पहली कार कौनसी है?

1) First car of Amitabh Bacchan

Amitabh Bacchan
Amitabh Bacchan @twitter
Amitabh Bacchan
Amitabh Bacchan photo by twitter

अमिताभ बच्चन- बॉलीवूड के शहनशाह सुपरस्टार अमितजी बच्चन साहब है। इनके फॅन दुनियाभर मे है। कई हॉलीवूड फिल्मों मे भी काम कर चुके है। इनकी कई फिल्मे सुपरहिट हो गयी है। शुरुवात मे काफी मुश्कीलो का सामना करने के बाद इन्होने कामयाबी हासील की है। इनकी पहली कार है fiat 1100 जो उनके फॅन न उनको गिफट दी थी। आज भी उन्होने संभल कर रखी है।

2) First car of Rajanikanth

Rajnikanth car
Rajnikanth car @twitter

Rajanikanth – रजनीकांत- बॉलीवूड, टॉलीवूड के साऊथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांतजी को उनके फॅन भगवान मानते है। कई बार उनके नई फिल्मे रिलीज के समय उनकी पोस्टर पर दुध का अभिषेक भी करते दिखाई देते है। रजनीजी बिल्कुल सिंपल रहते है। फिल्मके शुंटिग के बाद वो बिना मेकअप और सिंपल कपडों मे नजर आते है। उनकी पहली कार थी fiat 1100

3) First car of Shahrukh Khan

Shahrukh Khan
Shahrukh Khan @twitter

शाहरुख खान – मुंबई के फुटपाथ पर सोते वक्त दिल मे ख्वाईश थी। इस आसमान पर अपना भी नाम छायेगा। इसी उम्मीद से उन्होने काफी स्ट्रगल के बाद बॉलीवूड के बादशाह कहलाते है। उनको SRK के नाम से भी जाना जाता है। उनकी पहली कार है Maruti कंपनी की Omni Van.

4) First car of Salman Khan

Salman Khan
Salman Khan @twitter

सलमान खान – बॉलीवूड के एवरग्रीन हिरो सुपरस्टार सलमान खान है। जो being human नाम की संस्था चलाते है। आज भी उनके चहते जादा है। उनकी कोई भी फिल्म हिट हो जाती है। बॉलीवूड मे गॅरेंटीड चलने वाले एक्टर है। इसी कारन फिल्म प्रोडयुसर उनको भरोसे से साईन करते है। इनकी पहली कार थी triumph Herald जो उनके पिता ने उनको दी थी।

5) First car of Akshay Kumar

Akshay Kumar
Akshay Kumar @twitter

अक्षय कुमार –उनकी खिलाडी फिल्म हिट होने के बाद उस फिल्म की सिरीज रीलीज की गई। शायद उसी कारण उनको खिलाडी के नाम से जाना जाता है। एक्शन हिरो के साथ साथ कॉमेडी और इमोशनल फिल्म भी चलती है। फिज्म इंडस्ट्रि मे आने से पहले होटल मे वेटर का करते थे। उनकी पहली कार Fiat Padmini थी।

6) First car of Kajol

Kajol
Kajol @twitter

फिल्म इंडस्ट्रिज से संबंधी परिवार से काजोलजी है। लेकीन अपनी दमदार ॲक्टींग के वजह से अपनी छबी निर्माण की है। हर तरह के रोल करके उन्होने बॉलीवूड मे अपना स्थान बना लिया है। इनकी पहली कार थी maruti 800

7) First car of Sachin tendulkar

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar- भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इनको क्रिकेट का भगवान माना जाता है। छोटी उम्र मे क्रिकेट खेल रहे है। इनके नाम कई रिकार्ड है। आज भी पूरे दुनिया भर मे इनका नाम है। इनकी अपनी पहली कार थी Maruti 800

अमिताभजी बच्चन जैसे सुपरस्टारो ने शुरुवात के समय मे अपनी हैसियत को और आमदनी के समझ कर second hand car खरीदी थी। तो क्या हम नही खरीद सकते है? सैकेंड हैंड कार खरीदने के फायदे और नुकसान के बारमे इस ब्लॉग पर information दि गयी है। अगर आपको अच्छी लगी जरुर फिरसे व्हिजीट किजीये।

Used car Industry is increase -बढ रही है।

used car
second hand car industry

Used cars in India- VOLVO कार के Sweden  के निर्माता Used car industry मे रुची जतायी है। सन 2024 तक इस second hand cars के उदयोग मे विस्तार करने की योजना बनाई है। इस क्षेत्र मे पुरे used car के कारोबार मे 1/3 हिस्सा लेने का तय किया है। VOLVO कंपनी Used cars बिजनेस मे है, और भारत मे dealership के साथ शुरुवात की है।

इस क्षेत्र के अभ्यासक का मानना है की, used car बिजनेस सन 2027 तक 19.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर से बढने और 8 million युनिट तक पहुंचने की उम्मीद है।

OLX Auto रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि सन 2021-22 वर्ष की पहली छमाही में used cars के बाजार में, प्रीमियम सेगमेंट में मांग और आपूर्ति में तेज वृद्धि देखी गई है।

volvo कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ​​ का कहना है ” भारत में दो डीलरों के साथ अपने मौजूद कंपनी कार प्लेटफॉर्म वोल्वो सेलेक्ट के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। हम इसे चरणों में विस्तारित करना चाहते हैं। और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि प्लेटफॉर्म हमारे नेटवर्क में 2023 तक या 2024 की शुरुआत में हो।”

      मल्होत्रा ​​​​के अनुसार, जब एक पुरानी कार खरीदने की बात आती है तब  ग्राहक गुणवत्ता (quality), आश्वासन, warranty और mechanic से सही निरीक्षण चाहते हैं। इस तरह की सेवा अगर हम देते है, तो यह industry तेजीसे बढने की संभावना जतायी है। इसका फायदा ग्राहको को होता है। उन्हे कार की सही किमत मिलती है और खरीदरारो को गुणवत्ता और मुल्य के साथ सही किमत भी मिलती है। और इसी विषय पर VOLVO INDIA  काम करती है।

वोल्वो कार इंडिया की सन 2020 मे  कुल बिक्री 1361 थी। और सन 2021 मे 1721 used car की बिक्री है  तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि 2022 की पहली छमाही में 800-विषम इकाइयों की मात्रा में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अच्छी मांग देखी गई है, और कहा, वर्ष की जुलाई-दिसंबर की अवधि में बिक्री में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है।

उन्होंने कहा, “मांग के लिहाज से यह बेहतर है क्योंकि हमारे पास ऑर्डर की अच्छी मात्रा है लेकिन आपूर्ति अभी भी बाधित है।”

मल्होत्रा ​​का अनुमान है कि कंपनी वर्ष (2022) को लगभग 1,900-2,000 कारों पर बंद कर सकती है, जो उनके विचार में, आपूर्ति-श्रृंखला की बाधाओं को देखते हुए एक “सभ्य वृद्धि” होगी।

which is the top selling cars company in india?

Top selling cars company in february 2024 in india

Maruti suzuki कंपनी की इन फेमस कार की बिक्री घट चुकी है। सबसे जादा बिकनेवाली कार की मांग घट रही  है। which is the highest selling car company in india?

Top selling cars company in February 2024 in India

Alto और S-presso गाडी की मांग कम हो रही है। पिछले साल फरवरी 2023 मे इन गाडी के बिक्री का आंकडा 21875 था। अब फरवरी 2024 मे 14782 है। alto गाडी के लाँच के बाद भारतीय मध्यम वर्ग लोग इसे काफी पसंत करते है। आज  भी used car लेने चाहे तो alto कार को पसंद करते है। लेकीन TATA की NANO ने इस कार की ब्रिक्रीपर असर पडा। और 2024 मे तो इन कार की बिक्री घट चुकी है।

Maruti Suzuki कंपनी की दुसरे सेगमेंट मे सबसे जादा फेमस कार Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift और सबसे जादा बिकनेवाली WagonR इन कारों की बिक्री करीबन 10 प्रतिशत गिर चुकी है। सन 2023 मे फरवरी मे इन गाडीयों की बिक्री 79898 हो चुकी थी, जबकी अब फरवरी 2024 मे 71627 हुई है।

लेकीन मारुती सुझुकी कंपनी की लक्झरी कार Brezza, Ertiga, Grand Vitara जैसी कारोंकी बिक्री 82 प्रतिशत बढ चुकी है। Maruti Suzuki कंपनी की कारों मे मार्केट की मांग के अनुसार बदलाव किया जाता है। नयी नयी फीचर्स कार के दिये जाते है। आकर्षक औरे किफायती दामोंमे कार मिलती है। कार के पार्ट की उपलब्धता आसानीसे होती है। इस कारण Maruti Suzuki कंपनी की बिक्री भारत मे सबसे जादा है। 2024 मे 15 प्रतिशत सेल की बढौती के साथ सबसे जादा बेचनेवाली कार कंपनी मारुती सुझुकी ने अपनी जगह बरकरार रखी है।

Top selling car company – TATA MOTORS

दुसरे नंबर पर है, भारतीय कंपनी TATA MOTORS। TATA MOTORSकारे अच्छी बिल्ट क्वालीटी से जानी जाती है। लोग इसपर विचार करते है, की कार से जादा किमती चीज होती है, जिसका कोई मुल्य नही है वो है हमारी जान। कहावत है सर सलामत तो पगडी पचास। कहा जाता है की, जब जब दुर्घटना होती है, तब टाटा की कार की बिल्ट क्वालीटी अच्छी होने के कारण नुकसान कम होता है। जीवीत हानी की संभावना  कम होती है। पुरानी टाटा के कारों से  नई कार मे काफी बदलाव किये गये है। बझार की मांग पुरी करने की कोशीश की गयी है। और यह  कोशीश कामयाब हो रही है। इसलिय भारत मे सबसे जादा बेचेनेवाली कार कंपनी मे टाटा मोटर्स का दुसरा नंबर है।  फरवरी 2023 मे 78006  वाहन की बिक्री थी। फरवरी 2024 मे 9 प्रतिशात बढौती के साथ 84834 के अंक तक  पहुंची है।  टाटा की Punch, Nexon, Tigor, Tiago, safari  इन कारों ने तो धुम मचाई है। टाटा मोटर्स ने electronics vehicle (EV) कारे की मांग भी जादा है। जिसमे अन्य कंपनी के दामों से टाटा की कारों का दाम कम है।

Top selling company – Hyundai

तिसरे नंबर पर है Hundai कंपनी। पिछले साल फरवरी मे इस कंपनी की कुल 57851 कारों की बिक्री हुई थी। फरवरी 2024 मे 60501 की बढौती हुई है। मारुती सुझुकी कंपनी के कारों जैसी स्टायलीश और एवरेज  कारे है। टाटा की कारों जैसी मजबुती। इन दो बढी कंपनीयो की कारो का मिला जुला hyudai कंपनी की कारे है।

भारत मे mg motors, mahindra, skoda कंपनी की कारे भी बेची जाती है। आज भी मारुती की कारे सबसे जादा बेची जाती है। लेकीन मजबुती को लेकर टाटा ने अपनी अलग जगह बनाई है। टाटा की नैनो फेल होगयी थी। लेकीन used car मार्केट मे इसकी मांग आज भी जादा है। अगर second hand car लेने की सोच रहे है, तो इस वेबसाईट पर दी गयी सूचना जरुर पढे।