5 Best Car insurance Policy in India 2023 – भारत मे सबसे बेहतरीन कार इंश्योरेंस पॉलिसी कौनसी है?

car insurance
car insurance

Car Insurance Online, 21वी सदी में एक कार होना हर परिवार की जरुरत बन चुकी है और हम मिडिल क्लास लोग काफी मेहनत से नयी या purani gadi कार खरीदते है| लेकिन अचानक से हुआ रोड एक्सीडेंट, गाड़ी चोरी हो जाना या फिर कुदरती घटनाओं की वजह से कई बार ग्राहकों को अपनी कार से हाथ धो बैठना पड़ता है, या फिर उसे रिपेयर करवाने का खर्चा करना मुश्किल हो जाता है|

इसलिए अपनी New या Second Hand Car के लिए भी Vehicle Insurance लेना काफी जरुरी है, ताकि अगर किसी कारण से गाड़ी का नुस्कान होता है तो इंश्योरेंस कंपनी से आप Financial Coverage ले पाए| इसलिए यहां हम आपको भारत की टॉप 5 कार बीमा पॉलिसी के बारे में बता रहे है, तो पूरा लेख जरुर पढियेगा|

कार इंश्योरेंस चुनने वक्त ध्यान में रखने वाली बातें – Factors to Consider While Choosing Car Insurance

ईंधन का प्रकार – अगर आपके पास डीजल कार है तो आपके इंश्योरेंस की प्रीमियम पेट्रोल कार से ज्यादा आएगी, क्योंकि डीजल इंजन वाली गाड़ियाँ महँगी होती है और उनकी IDV (Insured Declared Value) भी ज्यादा होती है इसलिए उनका बीमा थोडा महंगा पड़ता है|

कवरेज के प्रकारआप जिस प्रकार की कवरेज चुनेंगे, इंश्योरेंस की प्रीमियम उसी हिसाब से कम ज्यादा होगी, लेकिन हम आपको कुछ पैसे बचाने के लिए जरुरी कवरेज के प्रकारों को त्यागने की सलाह नहीं देंगे|

थर्ड पार्टी इंश्योरेंसइंडियन रोड सेफ्टी एक्ट और इंडियन मोटर व्हीकल्स एक्ट के मुताबिक किसी भी गाड़ी को सड़क पर चलाने के लिए उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस होना जरुरी है|

मार्केट रिसर्च एक सही इंश्योरेंस प्लान चुनने से पहले आपको मार्केट में मौजूद कुछ Insurance Policies को स्टडी करना चाहिए, फिर निर्णय लेना चाहिए|

5 बेहतरीन कार बीमा पॉलिसी – Top 5 Car Insurance Policies of 2023

भारत में मौजूद 5 लोकप्रिय कार इंश्योरेंस पॉलिसी निम्न मुताबिक़ है|

1. Bajaj Allianz Car Insurance

साल 2001 से आज तक Bajaj Allianz के Car Insurance Plans को देश के लाखों कस्टमर्स ने पसंद किया है| क्योंकि कंपनी अपने कस्टमर्स आपातकालीन स्थिति में तुरंत सहायता करती है और इनकी इंश्योरेंस पॉलिसीज Affordable भी होती है| Bajaj Allianz के कुछ ख़ास फीचर्स निम्न मुताबिक़ है|

  • गेराज नेटवर्क से 24×365 सपोर्ट
  • इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू करना आसान  
  • किसी भी एक्स्ट्रा चार्ज बिना कैशलेस क्लेम विकल्प उपलब्ध
  • लॉक एंड की रिप्लेसमेंट कवर

Things They Cover:

  • कुदरती आपदाओं के खिलाफ कवर
  • Personal Accidents के खिलाफ कवर
  • Man-Made Disasters के खिलाफ कवर
  • थर्ड पार्टी लीगल लायबिलिटी

2. ICICI Lombard Car Insurance

भारत में नयी के साथ पुरानी गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के बीच भी ICICI Lombard काफी लोकप्रिय है| क्योंकि इंश्योरेंस पॉलिसीज को ट्रान्सफर करना काफी आसान होता है, जिसके अलावा इनकी निम्न विशेषताएँ है|

  • इंश्योरेंस को रिन्यू करना बेहद आसान
  • 4600 गेराज के बड़े नेटवर्क पर कैशलेस सुविधा उपलब्ध
  • रोडसाइड असिस्टेंस खरीदना आसान
  • No Claim Bonus फीचर से रिन्यू के वक्त करीब 50% तक प्रीमियम में डिस्काउंट

Things They Cover:

  • भूकंप, बाढ़, आग और तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं के खिलाफ कवर
  • चोरी, एक्सीडेंट, टेररिज्म के खिलाफ कवर
  • इंस्टेंट क्लेम सेटलमेंट

3. Digit Car Insurance

2023 में ग्राहक डिजिट कार इंश्योरेंस लेना काफी पसंद कर रहे है, क्योंकि डिजिट की आसान सेल्फ इंस्पेक्शन और मोटर क्लेम प्रोसीजर्स काफी फायदेमंद है| वहीं इस बीमा कंपनी की कुछ अन्य विशेषताएँ निम्न मुताबिक़ है|

  • कार पिकअप, ड्रॉप और रिपेयर सर्विसीज
  • 96% क्लेम सेटलमेंट रेश्यो
  • पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस उपलब्ध

Things They Cover:

  • नो क्लेम बोनस
  • थर्ड पार्टी कवरेज

4. Acko Car Insurance

इस car insurance online ब्रांड से आप कुछ ही स्टेप्स में अपनी कार की इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हो, वहीं Acko से Insured Car का Insurance Claim करना भी काफी आसान है, इसके अलावा Acko के कुछ फीचर्स निम्न मुताबिक है|

  • 24/7 इमरजेंसी असिस्टेंस
  • जीरो डेप्रिसिएशन विकल्प मौजूद
  • इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू करना आसान

Things They Cover:

  • थर्ड पार्टी कवरेज
  • 50% तक नो क्लेम बोनस

5. Cholamandalam MS Car Insurance

चोलामंडलम कंपनी के पास third-party, standalone own-damage और comprehensive coverage जैसे विभिन्न प्रकार के इंश्योरेंस प्लान्स उपलब्ध है| जिसमें से ग्राहक अपनी चुनिन्दा car insurance policy चुन सकता है, इसके अलावा चोलामंडलम इंश्योरेंस की कुछ विशेषताएँ निम्न मुताबिक़ है|

  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट
  • क्लेम अमाउंट की Instant Disbursement 
  • जीरो डेप्रिसिएशन और नो क्लेम बोनस का विकल्प उपलब्ध

Things They Cover:

  • थर्ड पार्टी प्रॉपर्टी डैमेज
  • Natural और Man Made Disasters के खिलाफ कवरेज
  • चोलामंडलम के 6900 गेराज नेटवर्क पर कैशलेस क्लेम सेटलमेंट उपलब्ध
निष्कर्ष – Conclusion

तो ये थे हमारे हिसाब से 2023 में भारत के 5 सबसे बेहतरीन इंश्योरेंस| आखिर में हम आपको यही सलाह देंगे कि Vehicle Insurance लेने में कभी आलस मत कीजिये और मार्किट रिसर्च करके अपने लिए एक Best Car Insurance Policy चुनिए|

इंश्योरेंस और सेकंड हैंड कार्स से जुड़े अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है, धन्यवाद|

भारत की 5 सबसे बेहतरीन सेकंड हैंड कार्स – Best Second Hand Cars to Buy in 2023

Best Second Hand Cars, भारत में Resale Cars का मार्केट काफी बड़ा है, क्योंकि जैसे ही हम Showroom से नयी गाड़ी लेकर निकलते है तो पहले ही साल में उसकी कीमत 10% से 15% गिर जाती है| वहीं देश के Karnataka और Tamilnadu जैसे राज्यों में नयी गाड़ी खरीदने पर Road Tax के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ती है| इन्ही कारणों से कुछ साल में Purani Gadi की कीमत नयी से आधे से भी कम हो जाती है|

best second hand car
cars

आपको best Second Hand Car खरीदने में मदद मिले, इसलिए इस लेख में हम आपको 5 Most Popular Used Cars के बारे में बता रहे है, तो पूरा लेख जरुर पढियेगा|

भारत में कौनसी सेकंड हैंड कार सबसे बेहतरीन है – Which car is best to buy a best second hand in India

1. Maruti Suzuki Swift  (best second hand cars in maruti)

Maruti swift
Maruti Suzuki Swift

USP – ज्यादा माइलेज, कम मेंटेनेंस कॉस्ट, स्टाइलिश लुक्स

साल 2005 में Maruti ने Swift को Launch किया था| तब से लेकर आज तक ये गाड़ी Hatchback Segment के मार्केट पर राज करती है| स्विफ्ट का First Gen Model 1.3 Litre के पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च हुआ था, वहीं Latest Gen Model 1.2 Litre के पेट्रोल इंजन के साथ आता है| Used Cars के मार्केट में अब Discontinue हो चुके Swift का 1.3 Litre Diesel Engine Model की काफी डिमांड है|

फीचर्स के मामले में मारुती सुजुकी स्विफ्ट, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एयरबैग, एबीएस और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है|

2. Hyundai i10

Hundai I10

USP – इंजन परफॉरमेंस, लुक्स, रिलायबिलिटी

Hyundai की इस Hatchback Car ने Hatchback के New and Resale दोनों Segments में खूब लोकप्रियता हासिल की है| i10 अपने बड़े केबिन स्पेस, कम्फर्टेबल ड्राइविंग, स्मूथ इंजन और करीब 20 KMPL की बेहतरीन माइलेज की वजह से जानी जाती है|

इस गाड़ी में स्टाइलिश लुक्स के साथ मॉडर्न फीचर्स भी मिल जाते है, वहीं इसे मेन्टेन करना काफी आसान है, इसलिए Purani Gadi के मार्केट में Hyundai i10 हमेशा डिमांड में रहती है|

3. Maruti Suzuki Alto                               

Maruti Alto
Maruti Alto

USP – सस्ती कीमत, ज्यादा माइलेज, मारुति का भरोसा

हर साल कई महीने Best Selling Car की लिस्ट में Number 1 पर रहने वाली Alto का 800 और K10 दोनों मॉडल्स काफी best Second Hand Cars के मार्केट में काफी ज्यादा बिकते है| आप Second Hand Alto को 1,00,000 से लेकर 3,00,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते है|

ALTO एक ऐसी Hatchback है| जिसे कम साइज़ की वजह से आप कहीं भी ले जा सकते हो, Petrol और CNG दोनों मॉडल्स बेहतरीन माइलेज मिलने की वजह से Daily Use के लिए इस्तेमाल कर सकते हो, Parts Availability होने की वजह से Local Garage में Service करवा सकते हो और जब बेचनी हो तो ALTO के लिए Customers खुद आपके पास दौड़े चले आते है| इसलिए ये कार करोड़ों भारतीयों की पहली पसंद है|

ये भी पढ़े – एक स्टेट से दुसरे स्टेट अपनी खरीदी old car कैसे ट्रान्सफर करे?

4. Honda Amaze

Honda amaze

USP – बड़ा लेग रूम, बेहतरीन सस्पेंशन, स्पोर्टी लुक्स

Amaze हौंडा की Entry Level Sedan है, जो मार्केट में Entry Level Sedans जैसे की Swift Dzire और Hyundai Aura को कड़ी टक्कर देती है| हौंडा की एमेज में Rear Passengers के लिए Spacious Leg Room मिलता है, वहीं इसमें मौजूद फीचर्स जैसे की ABS, Power Steering, Best in Class Suspensions और Comfortable Sitting इसे सिटी और लॉन्ग राइड के लिए बेहतरीन चुनाव बनाती है|

5. Toyota Innova

innova
Toyota Innova

USP – केबिन स्पेस, रिलायबिलिटी, इंजन परफॉरमेंस

अगर आपके परिवार में ज्यादा सदस्य है और आप अपने लिए एक 7 Seater MPV Car ख़रीदना चाहते है तो टोयोटा इन्नोवा आपके लिए Best Used Car in India हो सकती है| क्योंकि इस गाड़ी का मेंटेनेंस काफी कम है, रेगुलर सर्विस के साथ इंजन की उम्र काफी लम्बी है, माइलेज अच्छी है और केबिन भी काफी बड़ी है|

हालाकि यहाँ हम आपको एक ही सलाह देंगे की जब भी आप अपने Personal Use के लिए Toyota Innova खरीदें तो इस बात का जरुर ध्यान रखें की वो गाडी Taxi के तौर पर इस्तेमाल ना हुई हो, क्योंकि ऐसे में वो Purani Gadi ज्यादा चली हो सकती है और गाड़ी अच्छे से मेन्टेन ना हो, ऐसा भी हो सकता है|

निष्कर्ष – Conclusion

तो इन Top 5 best Second Hand Cars in India in 2023 में से आपकी पसंदीदा गाड़ी कौनसी है? कमेंट में जरुर बताइयेगा, और Used Cars एंड Resale Cars से जुड़ी ऐसी ही फायदेमंद जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग buy second hand cars पर विजिट करते रहिएगा, धन्यवाद|