Purani Gadi खरीदी कैसे करे

Second hand cars गाडी खरीदी कैसे करे

जब आप purani gadi की खरीदी का व्यवहार तय करते है, तभी owner को पैसा ऑनलाईन यानी google pay, phonepay, bhim app, paytm जैसे ऑनलाईन पैसे दे या फिर  cheque से आदा करे। अगर गाडी बेचनेवाला आपका पहचान वाला नही है, तो आप कैश के चक्कर मे ना पडे। इसे fraud हो सकता है।

इसके कुछ उदाहरण नीचे दिये गये है।

purani gadi

purani gadi लेनेवाला middle class वाला होता है। जो बहोत ही उत्साहित होता है। थोडा बहुत पैसा जेबमे होता है। उधर गाडी बेचनेवाला गाडी को अच्छी तरह धो कर गाडी का फोटो ऑनलाईन डालता है। गाडी का फोटो देखते ही खरीदनेवाला आकर्षित होता है। बेचनेवाला 3 गुना किमत बता देता है। तो खरीदने वाला थोडा दाम मे घिसाई करके दुगने दाम से खरीद लेता है।

जादा जानकारी के लिए इस ब्लॉग के अन्य पेज पर आप व्हिजीट कर सकते है।

used car kaha se kharide? गाडी कहाँ से खरीदे ?

         

second hand cars in india
used car kaha se kharide?

  इंडिया me used car kaha se kharide?- इंडिया मे Second hand cars का बडा market है। 2hand cars की मांग जादा है। जो की बजट मे मिलती है। और जरुरत भी पूरी हो जाती है। Market की मांग के अनुसार कई ब्यापारी पुरानी कारे बेचने लगे है। लेकीन आपको अगर पुरानी कार लेनी है तो नीचे दिये गये पर्याय चुन सकते है। हर एक पर्याय के फायदे और नुकसान भी है।

  1. अपनी जान पहचान वालेसे अगर कार मिलती है। तो बेहतर है। लेकीन इसकी बहुत कम चान्स है।
  2. कोई बंदा अपनी कार बेच रहा है और आपको पता चला है। आपके दोस्त ने बताया है। गाडी लेने से पहले पूरी होश मे रहकर गाडी देख कर ले। ना की जोश मे आकर गाडी खरीदे वरना पछताना पडेगा।
  3. गॅरेज वाला से- गॅरेज वाले के पास कई गाडीया काम करने के लिए आती है। उसी वक्त कभी कभी बेचनेवाला गॅरेज वालों को गाडी के लिए ग्राहक के बारेमे पूछता है। तो गॅरेज वाले को पता रहता है। की गाडी की कंडीसन कैसी है। गाडी मे काम कितना है। अगर आपके पहचान वाला है तो शायद आपको सही स्थिती बतायेगा। अपना कमीशन निकालके आपको गाडीकी स्थिती बता सकता है। मेरी राय है की आप कोई भी पुरानी गाडी लेने से पहले अपने कोई मेकेनिक से गाडी की जांच करवाले। उसकी फिस 500-1000 लेगा लेकीन आगे जाके गाडी का खर्चा जादा नही आयेगा।
  4. Olx.in, cartrade.com, cars24.com इन जैसी वेबसाईट पर आपको कार मिलेगी। ये तो सबको पता है। लेकीन आपको ये नही पता की इन वेबसाईट पर जादातर डायरेक्ट बेचनेवाला और खरीदनेवाला के सिवाय कमीशन डिलर होते है। जो कमीशन पर डील कर देते है। आजकल तो 90 प्रतिशत डीलर ही एड लगवाते है। जो की किमत बहुत है जादा होती है। ये लोग कस्टमर से कार खरीदते है और जादा किमत पर बेचते है। इसके अलावा इन वेबसाईट पे fraud जादा होता है। कई एड झुठी होती है। तो थोड संभलकर इन वेबसाईट से कार खरीदना है। अगर आप olx पर अपनी शहर का नाम डालकर search करेंगे तो आपको कार की लिस्ट मिलेगी। जैसे second hand cars in Delhi।

Second hand car in India  खरीदते वक्त्‍ और कौन कौनसी चीजोंपर ध्यान देना चाहिए?

उपर दिये गये पाइंट के नुसार आपने गाडी चेक कर ली है। गाडी आपके 16 पॉइंट पर सही या थोडा इधर उधर उतर गयी है। और आप खरीदना चाहते है। उसे पहले निचे दिये गये point पर ध्यान देना जरुरी है। Insurance policy – गाडी की इन्शुरन्स- गाडी की insurance policy अगर है तो पहले वाले मालिक के नाम पर रहेगी। पॉलीसी 5-6 महिना आगे रहेगी तो आप उस पर नाम change कर सकते है। जादातर मालिक owner  policy लॅप्स करते है जिन्हे गाडी बेचना रहता है। तो आपको नई पॉलीसी लेनी पडेगी। आप पॉलीसी ऑफीस जा कर ले सकते है। Policybazaar.com इस वेबसाईट पर online  पॉलीसी तुरंत और कम emi से मिलती है। लेकीन उसका ID value check करना जरुरी है। मतलब गाडी का अगर accident होता है तो इन्शुरन्स कंपनी जादा से जादा कितनी राशी दे सकती है। इस वेबसाईट पर अलग अलग कपंनी offer करती है। इन्शुरन्स मे compressive और  third party insurance होती है। Compressive का मतलब गाडी के ड्रायव्हर के साथ गाडी का भी इन्शुरन्स कव्हर होता है। पुरानी गाडी मे जादातर third party insurance policy लेते है।